scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत

70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत
  • 1/7
इंदौर में  महू के पास पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में मंगलवार रात को नए साल की पार्टी के दौरान एक हादसा हो गया. इसमें पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनकी बेटी, दामाद, पोते समेत 6 लोगों की मौत हो गई.
70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत
  • 2/7
दरअसल, अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में 70 फीट ऊंचा टावर बना हुआ है, जहां से पातालपानी का नजारा दिखता है. इस टावर पर जाने के लिए कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी, जो तकनीकी गड़बड़ी के कारण नीचे आ गिरी.
70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत
  • 3/7
हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई. पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे. वह सपरिवार टावर में लिफ्ट के ऊपर गए. 70 फीट की ऊंचाई से अचानक लिफ्ट गिर गई.
Advertisement
70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत
  • 4/7
महू में हुई लिफ्ट दूर्घटना मे मृतकों के नाम पुनीत पिता प्रकाश अग्रवाल 53 साल, गौरव पिता अशोक उम्र 40, पलकेश पिता मुकेश 28, पलक पति पलकेश 27, नव पिता निपुण 3 साल, आर्यवीर पिता गौरव 11 साल. सभी शवों का एडीएम की लिखित अनुमति के बाद रात में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए.
70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत
  • 5/7
पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल की गिनती पीपीपी मॉडल की शुरुआत करने वाले देश के चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में होती थी. इंदौर में 2004 में सिंहस्थ के दौरान उन्होंने एमआर 10 पर पीपीपी मॉडल पर काम किया और रेलवे ओवरब्रिज बनाया था.
70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत
  • 6/7
उन्होंने इंदौर खलघाट नेशनल हाईवे, महू-मंडलेश्वर रोड, जयपुर-रींगस फोरलेन रोड, झांसी-उरई रोड, आगरा-ग्वालियर रोड प्रोजेक्ट पर भी काम किया.
70 फीट ऊंचे टावर से ग‍िरी लिफ्ट, 'पाथ इंडिया' के मालिक मौत
  • 7/7
एम. कॉम तक शिक्षा हासिल करने वाले पुनीत अग्रवाल ने 18 वर्ष की उम्र में ही पिता प्रकाश का कामकाज संभाल लिया था. पाथ इंडिया के पास मौजूदा समय में देश के 10 बड़े टोल रोड के मेंटेनेंस का काम है.

Advertisement
Advertisement