scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

समुद्र किनारे मिला 'जलपरी का कंकाल', देखकर रह जाएंगे हैरान

Skeleton of a mermaid 
  • 1/8

बचपन में सुनी जलपरियों की कहानी का सच आखिर क्या है? क्या समुद्र के नीचे एक और अलग दुनिया है? ये सवाल अक्सर दिमाग में घूमते हैं, लेकिन हाल ही में यूके के लिवरपुल में मर्सीसाइड स्थित बीच पर मिले एक कंकाल ने चौंका दिया है. वेबसाइट डेली स्टार के मुताबिक ये कंकाल (फोटो इस लिंक पर देखें) इंसान की तरह भी दिख रहा था और मछली की तरह भी.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)  

Skeleton of a mermaid 
  • 2/8

दरअसल, मर्सीसाइड स्थित बीच पर परिवार के साथ भ्रमण करने आईं क्रिस्टी जोंस को ये कंकाल दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि एक जून को वे पिकनिक मनाने के लिए यहां आईं थीं. वे परिवार के साथ समुद्र के किनारे मौज-मस्ती कर रहीं थीं, तभी उनकी नजर एक बेहद अजीबोगरीब चीज पर पड़ी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Skeleton of a mermaid 
  • 3/8

वे इसे देखकर काफी हैरान थीं. ऐसी चीज उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी. वहां एक हड्डियों का ढ़ांचा था, जो बेहद ही अजीब दिखाई दे रहा था. क्रिस्टी ने कहा कि जब पास जाकर देखा तो वह एक कंकाल था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Skeleton of a mermaid 
  • 4/8

क्रिस्टी ने कहा कि ये कंकाल इंसान की तरह भी दिख रहा था और मछली की तरह भी. इसके नीचे के हिस्से में मछली की तरह दिखने वाली पूंछ थी. इसे गौर से देखने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि ये जलपरी का कंकाल है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Skeleton of a mermaid 
  • 5/8

क्रिस्टी ने बताया कि इस कंकाल को देखकर पूरा परिवार चौंक गया. उनके बच्चे भी ये जानने के लिए उत्सुक थे, कि ये कंकाल किसका है. हालांकि अभी तक क्रिस्टी के लिए "मत्स्यांगना कंकाल" की असली पहचान एक पहेली बनी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

Skeleton of a mermaid 
  • 6/8

इस कंकाल की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी वहां आ गए और कंकाल को लेकर जांच शुरू कर दी है. आधिकारिक तौर पर भी ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर यह कंकाल है किसका? (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Skeleton of a mermaid 
  • 7/8

वहीं इस कंकाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया यूजर द्वारा इस कंकाल को ले​कर लगातार कमेंट्स किए जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)  

Skeleton of a mermaid 
  • 8/8

विशेषज्ञों की मानें तो इस कंकाल को जलपरी कहना सही नहीं होगा. उनका कहना है कि हो सकता है ये किसी मछली की प्रजाति हो जो इंसानों जैसी आकृति से मेल खाती हो. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement