बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से पहली बार 25 मार्च को 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा था जिसमें आवागमन के सार्वजनिक साधन बंद कर दिए गए थे. उसके बाद 15 अप्रैल को लॉकडाउन का दूसरा दौर शुरू हुआ जो 19 दिन चला. इसके बाद 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा दौर चल रहा है. इस बार देश के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है जिसमें आवागमन के साधनों में भी कुछ छूट दी गई है. (Photo: aajtak)