scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

4 लाख में बिका स्माइली वाला ये दुर्लभ अजगर, वजह हैरान कर देगी

Smiley on Python Skin
  • 1/7

अजगर की त्वचा पर अगर स्माइली दिखे तो आपको कैसा लगेगा. ये हुआ है लेकिन एक एक्सीडेंट की वजह से. एक शख्स ने गलती से अजगर की ऐसी ब्रीडिंग कराई कि जो अजगर बाद में अंडे से निकले उनकी त्वचा पर पीले-नारंगी रंग के स्माइली फेस बने हुए थे. इस अजगर के शरीर पर तीन स्माइल फेस बने हैं. ये अजगर अब तीन-तीन बार मुस्कुराता है...स्माइली की वजह से. (फोटोः जस्टिन कोबिल्का)

Smiley on Python Skin
  • 2/7

अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले स्नेक ब्रीडर जस्टिन कोबिल्का ने इस सांप को पैदा कराया है. जस्टिन ने गलती से लैवेंडर अल्बीनो पाईबाल्ड बॉल पाइथन का जन्म कराया. जस्टिन कोबिल्का पिछले 19 साल से अजगरों की ब्रीडिंग करा रहे हैं. जस्टिन कोबिल्का ने बताया कि वो बॉल पाइथन की ब्रीडिंग करा रहे थे. (फोटोः जस्टिन कोबिल्का)

Smiley on Python Skin
  • 3/7

जस्टिन कोबिल्का चाहते थे कि जो अजगर पैदा हो वो गोल्डन यलो और सफेद रंग का हो. लेकिन जब यह अजगर पैदा हुआ तो उसकी स्किन पर पीले रंग के तीन मुस्कुराते हुए स्माइली इमोजी बने हुए थे. जस्टिन कोबिल्का ने बताया कि एक रेसेसिव म्यूटेशन की वजह से अजगर की त्वचा पर ये पैटर्न देखने को मिला है. (फोटोः जस्टिन कोबिल्का)

Advertisement
Smiley on Python Skin
  • 4/7

जस्टिन कोबिल्का ने सीएनएन चैनल को बताया कि हर 20 जीवों में से किसी एक में ऐसे स्माइली फेस देखने को मिल जाते हैं. लेकिन उनके 19 साल के सापों की ब्रीडिंग के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी अजगर की त्वचा पर तीन स्माइली फेस हैं. जस्टिन ने इस अजगर को 6000 डॉलर्स यानी 4.37 लाख रुपए में बेच दिया. (फोटोः जस्टिन कोबिल्का)

Smiley on Python Skin
  • 5/7

आपको बता दें कि भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर में पिछले साल नवंबर में एक दुर्लभ अल्बीनो करैत सांप मिला था. सूरजपुर के जयनगर गांव में दिखाई पड़े इस दुर्लभ सांप को बचाने के लिए सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया था. (फोटोः जस्टिन कोबिल्का)

Smiley on Python Skin
  • 6/7

इसके अलावा जून 2020 में रेड कोरल कुकरी सांप उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में दिखाई पड़ा था. रेड कोरल कुकरी ज्यादातर रात में घूमता है. यह अधिकतर समय जमीन के अंदर रहता है. इसके कुछ समय पहले ओडिशा के क्योंझर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के ढेंकीकोट फॉरेस्ट रेंज में दुर्लभ वोल्फ स्नेक दिखाई दिया था. (फोटोः जस्टिन कोबिल्का)

Smiley on Python Skin
  • 7/7

इस दुर्लभ वोल्फ स्नेक के दो सिर थे, चार आंखें थी और दो जीभ थी. इसे देखकर ग्रामीणों ने इसे दैवीय शक्ति मान लिया था. कुछ लोग पूजा-पाठ करने लगे थे. देश में अक्सर इस तरह के विचित्र सांपों की खबरें आती रहती हैं. (फोटोः जस्टिन कोबिल्का)

Advertisement
Advertisement