स्पेन में कोरोना के रोज आने वाले केस की संख्या घटकर 150 हो गई थी, लेकिन इस महीने फिर से 1500 से अधिक केस रोज आ रहे हैं. बता दें कि स्पेन की आबादी महज 4.6 करोड़ है. लेकिन स्पेन में कोरोना से 28,617 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 358,843 लोग संक्रमित हो चुके हैं.