scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कार के बोनट में घुस गया ब्लैक कोबरा, इंजन से जा लिपटा

कार के बोनट में घुस गया ब्लैक कोबरा, इंजन से जा लिपटा
  • 1/5
बरसात के मौसम में रिहायशी इलाकों में सांप, अजगर, मगरमच्छ लगातार देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के प्रतापगढ़ में देखने को मिला. जहां पर एक जहरीला सांप कार के इंजन में घुस गया. गनीमत रही कि सांप को इंजन में जाते हुए कार मालिक ने देख लिया. नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी.

(Photo Aajtak)
कार के बोनट में घुस गया ब्लैक कोबरा, इंजन से जा लिपटा
  • 2/5
सांप को निकानले के लिए जब गाड़ी का बोनट खोला गया तो देखा कि वो इंजन से लिपट कर बठा है. बड़ी जद्दोजेहद के बाद सांप को स्नेक कैचर से निकलवाया गया और बोरी में बंद कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

(Photo Aajtak)
कार के बोनट में घुस गया ब्लैक कोबरा, इंजन से जा लिपटा
  • 3/5
यह घटना प्रतापगढ़ की सिविल लाइन कॉलोनी के पास की है. जब सर्प मित्र राजेश सुमन को जब इसकी सूचना दी गई कि कार के इंजन में एक बड़ा सांप घुस गया है. उन्होंने तुरंत मौके पर आकर इंजन के कुछ हिस्से खोले और सांप को बाहर निकाल लिया.

(Photo Aajtak)
Advertisement
कार के बोनट में घुस गया ब्लैक कोबरा, इंजन से जा लिपटा
  • 4/5
राजेश सुमन का कहना है कि प्रतापगढ़ में कार में सांप घुसने की सूचना लगातार मिल रही है. इससे आम लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को कार में बैठते समय बड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.  एक छूटी सी चूक बड़े हादसे को जन्म दे सकती है. वो अब तक इस इलाके में 100  से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं.

(Photo Aajtak)
कार के बोनट में घुस गया ब्लैक कोबरा, इंजन से जा लिपटा
  • 5/5
बरसात में की वजह से बिलों में पानी भर गया है. इसलिए सांप
बाहर आकर सुरक्षित जगह ढूंढ रहे हैं. ये सांप एक ब्लैक कोबरा था. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इसे निकालने में सफलता मिली.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement