बरसात के मौसम में रिहायशी इलाकों में सांप, अजगर, मगरमच्छ लगातार देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के प्रतापगढ़ में देखने को मिला. जहां पर एक जहरीला सांप कार के इंजन में घुस गया. गनीमत रही कि सांप को इंजन में जाते हुए कार मालिक ने देख लिया. नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी.
(Photo Aajtak)