सोचिए आप कार से यात्रा करने के लिए निकले और उसमें आपको एक बड़ा सा सांप दिख जाए तो आपकी क्या हालत होगी. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के उत्तर टेक्सास में जहां शॉपिंग सेंटर के बाहर अपनी कार में सांप को देखकर एक शख्स के हाथ पांव फूल गए. (सांकेतिक तस्वीर - Getty)
शॉपिंग सेंटर के बाहर पार्किंग में जैसे ही वो व्यक्ति अपनी कार की तरफ बढ़ा उसने अंदर एक सांप को देखा जिसके बाद फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. (सांकेतिक तस्वीर - Getty)
मैककिनी पुलिस अधिकारी चांस स्टील मदद करने के लिए वहां पहुंचे. वहां मौजूद एक दुकानदार ने पुलिस को बताया कि कुछ हफ़्ते पहले एक सांप ने वहां काट लिया था इसलिए वो उसे हटाने से डर रहा था. (तस्वीर - Getty)
पुलिस ऑफिसर स्टील ने अपनो दो सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला.
स्टील ने कहा कि वह अपने बचपन के दिनों से न्यू मैक्सिको में पैनहैंडल में सांपों को बाहर निकालने का काम करते आए हैं. (तस्वीर - Getty)
हालांकि कार से सांप को बाहर निकालने के बाद पुलिस अधिकारी स्टील ने लोगों को सलाह दी कि जब तक आपको सांप की सही जानकारी ना हो या ये पता ना चले कि वो जहरीला या बिना जहर वाला है तब तक उससे दूर रहें. (तस्वीर - Getty)