scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कार में जा रहा था कपल, बोनेट से निकलकर सामने आया जहरीला सांप और फिर...

snake
  • 1/8

कार में बैठा कपल उस वक्त बेहद डर गया जब उन्होंने हाइवे पर एक बड़े सांप को अपनी विंडस्क्रीन पर सवारी करते हुए देखा. डर की वजह से उनकी हालत खराब हो गई. हालांकि यह साफ नहीं है कि ये किस देश की घटना है. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

snake
  • 2/8

कार के अंदर से बनाया गया सांप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बड़ा सांप कार की रफ्तार में होने की वजह से विंडस्क्रीन पर फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है.   (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

snake
  • 3/8

वीडियो की शुरुआत में सांप बोनट पर खतरनाक तरीके से घूमता हुआ दिखाई देता है और जैसे ही गाड़ी की रफ्तार बढ़ती है सांप बोनट से फिसल कर विंडस्क्रीन पर पहुंच जाता है.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
 

Advertisement
snake
  • 4/8

सांप शीशे पर रेंगता हुआ बिल्कुल ड्राइवर के करीब आ जाता है. सांप के विंडस्क्रीन पर आने के बाद व्यक्ति कार को रोकने का फैसला लेता है. वीडियो में दिख रहा है कि सांप को इतने पास देखकर कार में मौजूद कपल बेहद डरा हुआ है. (सांकेतिक तस्वीर)

snake
  • 5/8

इसके बाद सांप बोनट से विंडस्क्रीन और फिर साइड विंडो के पास चला जाता है और अंदर फंस जाता है. 21 सेकेंड के इस वीडियो को यूट्यूब पर कई हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
 

snake
  • 6/8

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर लोग सांप की प्रजाति जानने के लिए बेचैन हो गए. ज्यादातर लोगों ने कमेंट कर पूछा कि सांप कौन सी प्रजाति का है. (सांकेतिक तस्वीर)
 

snake
  • 7/8

हालांकि कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया में ही जवाब दिया की इसके आकार को देखते हुए ऐसा लग रहा है यह कोई विषैला सांप है.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

snake
  • 8/8

सरबप्रीत कौर नाम की एक महिला ने कमेंट करते हुए लिखा, "सांप कार की विस्तारित वारंटी की जांच के लिए आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement