मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. किसी तरह अध्यापक, बाइक को एक मिस्त्री के पास लेकर पहुंचा. मौके पर मौजूद बाइक मिस्त्री ने बाइक की हेड लाइट को खोलकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसमें अंदर फंसे जहरीले सांप को लकड़ी और डंडों के सहारे बाहर निकाल दिया. बाइक से जहरीला सांप के निकलने के बाद बाइक मालिक, अपनी बाइक लेकर घर चले गए.