scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर लौटी महिला ने जैसे ही खोला दरवाजा, उसके सिर पर गिरा सांप

दरवाजे खोलते ही महिला के सिर पर गिरा सांप
  • 1/5

एक बेहद विचित्र घटना सामने आई है जहां एक महिला अपने घर लौटी और उसने दरवाजा खोला तो एक सांप उसके सर के ऊपर अचानक से गिरा. यह महिला काम करके अपने घर लौटी थी, तभी यह हादसा हुआ है.
(File Photo: PTI)

दरवाजे खोलते ही महिला के सिर पर गिरा सांप
  • 2/5

दरअसल, यह मामला अमेरिका के मिसीसिपी का है, न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, क्रिश्चियन मिशेल पिछले हफ्ते काम करके जब वापस घर लौटी तो वह सामने का दरवाजा खोल रही थी. दरवाजे के ऊपर एक सांप बैठा हुआ था और वह उसके सिर पर गिरा.

दरवाजे खोलते ही महिला के सिर पर गिरा सांप
  • 3/5

मिशेल ने बताया कि मुझे यह महसूस हुआ कि मेरे सिर पर तुरंत कुछ गड़गड़ाहट हुई है. मैंने नीचे देखा और सांप मेरे पैरों में आ गिरा था. यह सांप लगभग 10 इंच लंबा था और उसके सिर पर गिरने के बाद, उसकी रसोई के तरफ तेजी से भाग गई. जिसके बाद मिशेल ने अपने पति को फोन करके इस घटना के बारे में सूचित किया.

Advertisement
दरवाजे खोलते ही महिला के सिर पर गिरा सांप
  • 4/5

हालांकि, इसके बाद मिशेल ने खुद झाड़ू से पकड़कर घर से बाहर ले गईं. महिला ने बताया कि सांप गिरने के बाद शायद सहम गई थी. मैं उसको आसानी से बाहर लेकर चली गई लेकिन जब उसे झाड़ू से बाहर पटका तो उसने झाड़ू को काटने की कोशिश की.

दरवाजे खोलते ही महिला के सिर पर गिरा सांप
  • 5/5

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसे वास्तव में सांप पसंद हैं. हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ये सांप लंबा तो था लेकिन जहरीला सांप नहीं था. इस घटना के बाद महिला ने यह भी बताया कि आगे से वह अपना दरवाजा आराम से खोलेगी.

Advertisement
Advertisement