काफी देर तक ये सांप पानी के अंदर आपस में खेलते रहे. इस मामले में सांपों के जानकारों का कहना है कि बरसात के दिनों में सांपों को अपने फेवरेट भोजन मेंढक और चूहे की तलाश रहती है. क्योंकि इन दिनों सांप के लिए इन्हें पचाना आसान रहता है. इसलिए वो ऐसी हरकत करते हैं और इसके पीछे कई और कारण भी हैं.
(Photo Aajtak)