scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नहाते समय पैरों से लिपटा सांप का बच्चा, खोजा तो घर में निकले 34 सपोले

नहाते समय पैरों से लिपटा सांप का बच्चा, खोजा तो घर में निकले 34 सपोले
  • 1/5
नहाते समय बाथरूम में एक शख्स के पैरों में सांप का बच्चा आकर लिपट गया तो उसके होश उड़ गए. कुछ दिनों में ही घर के अलग-अलग हिस्सों में सांपों के बच्चे घूमते दिखने लगे. जब सपेरे को बुलाकर दिखवाया तो नागिन के साथ 34 सपोले पकड़ में आए.
नहाते समय पैरों से लिपटा सांप का बच्चा, खोजा तो घर में निकले 34 सपोले
  • 2/5
बिहार के दरभंगा जिले के लालबाग मोहल्ले के एक घर से 34 सपोलों के अलावा एक बड़ी नागिन को पकड़ा गया. घर के मालिक विनय झा को इसका आभास तब हुआ जब नहाते समय उनके बाथरूम में सांप का एक बच्चा उनके पांव में आकर लिपट गया.
नहाते समय पैरों से लिपटा सांप का बच्चा, खोजा तो घर में निकले 34 सपोले
  • 3/5
उसके बाद जैसे-जैसे दिन बीतने लगे, धीरे-धीरे घर में कई जगहों पर सांपों के बच्चे घूमते नजर आने लगे.
Advertisement
नहाते समय पैरों से लिपटा सांप का बच्चा, खोजा तो घर में निकले 34 सपोले
  • 4/5
इसके बाद विनय झा ने अपने जान पहचान के लोगों को इसकी सूचना दी फिर उनके परिचित प्रवीण झा ने वन विभाग से संपर्क किया. वहां से सपेरे को बुलाकर सभी सपोलों के साथ एक बड़ी नागिन को भी पकड़ लिया गया.

नहाते समय पैरों से लिपटा सांप का बच्चा, खोजा तो घर में निकले 34 सपोले
  • 5/5
नागिन के साथ घर के आंगन में रखे टाइल्स के अंदर सभी सांप छिपे पाए गए. इनकी संख्या 34 निकली. सभी सांपों को पकड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
Advertisement
Advertisement