scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

द‍िल्ली के इस अपार्टमेंट में निकलते हैं सांप-अजगर, दहशत में लोग

द‍िल्ली के इस अपार्टमेंट में निकलते हैं सांप-अजगर, दहशत में लोग
  • 1/5
सांप को देखकर ही डर के मारे कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में यद‍ि आप जहां रहते हैं, वहां लगातार सांप और अजगर न‍िकले, तो वहां रहने वालों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वह हमेशा दहशत में ही रहते हैं. द‍िल्ली के एक अपार्टमेंट में यही हाल है जहां मंगलवार को फ‍िर सांप न‍िकल आया.
द‍िल्ली के इस अपार्टमेंट में निकलते हैं सांप-अजगर, दहशत में लोग
  • 2/5
दिल्ली के द्वारका इलाके के अक्षरधाम अपार्टमेंट में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मचा हुआ है.  इलाके के लोग परेशान हैं.  इस अपार्टमेंट के अंदर कई सांप हैं ज‍िनका आतंक मचा हुआ है. जब सांप न‍िकलते हैं और मैदान में घूमते हैं तो पार्क के अंदर बच्चे भी खेलने से डरते हैं.
द‍िल्ली के इस अपार्टमेंट में निकलते हैं सांप-अजगर, दहशत में लोग
  • 3/5
इस अपार्टमेंट के अंदर कभी अजगर, कभी कोबरा,  कभी नाग न‍िकलने से लोग परेशान हैं. महिलाएं तो डर के मारे अपने बच्चों को पार्क में खेलने से भी मना करती हैं.
Advertisement
द‍िल्ली के इस अपार्टमेंट में निकलते हैं सांप-अजगर, दहशत में लोग
  • 4/5
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे एक कोबरा सांप स्पोर्ट्स ग्राउंड मैं बैठा हुआ है और लोग दहशत में हैं.
द‍िल्ली के इस अपार्टमेंट में निकलते हैं सांप-अजगर, दहशत में लोग
  • 5/5
इन तस्वीरों और लोगों की बातों से साफ नजर आ रहा है क‍ि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग सांप न‍िकलने से परेशान हैं. लोग अब इतने दहशत में आ गए हैं और अपने घर से निकलने में डरते हैं.
Advertisement
Advertisement