scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

160 फीट की ऊंचाई पर वीडियो बना रही थी महिला, अचानक पैर फिसला और...

Influencer woman dies
  • 1/9

चीन में एक महिला का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने करियर और निजी जिंदगी के बारे में बताती थी. उसके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में थी, लेकिन बीते दिनों महिला के साथ एक हादसा हो गया. जिसका वीडियो चीन में खूब वायरल हो रहा है.  

(फोटो- Xiao Qiumei) 

Influencer woman dies
  • 2/9

दरअसल, चीन की एक 23 वर्षीय महिला जिओ क्यूमेई कुछ दिन पहले खुद का वीडियो बनाते हुए हादसे का शिकार हो गई और 160 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई. वह अपनी डेली लाइफ और विशाल क्रेन की ऑपरेटिंग से जुड़े वीडियो पोस्ट करती थी. 

(फोटो- Getty Images) 

Influencer woman dies
  • 3/9

जिओ क्यूमेई एक क्रेन ऑपरेटर थी. वह अपने वीडियोज को फॉलोअर्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती थी. उसके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. क्यूमेई एक सोशल मीडिया Influencer थी. 

(फोटो- Getty Images)

Advertisement
Influencer woman dies
  • 4/9

अपने आखिरी वीडियो में, वह एक क्रेन केबिन में बैठकर वीडियो शूट कर रही थी. तभी कैमरा अचानक जमीन पर आ गिरता है क्योंकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक क्यूमेई करीब 160 फीट नीचे गिर पड़ी थी. 

(फोटो- Getty Images)

Influencer woman dies
  • 5/9

द सन के अनुसार, चश्मदीदों का कहना है कि चीन के पश्चिमी झेजियांग प्रांत के कुझोउ शहर में मंगलवार शाम लगभग 5:40 बजे क्यूमेई करीब 160 फीट की ऊंचाई से अपने फोन के साथ जमीन पर गिर गई थी. उस वक्त वह वीडियो शूट कर रही थी, जमीन पर गिरते वक्त तक वीडियो चालू था.

(फोटो- Xiao Qiumei) 

Influencer woman dies
  • 6/9

बताया जा रहा है कि महिला 160 फीट की ऊंचाई पर वीडियो बना रही थी, तभी उसका फैर फिसला और वो नीचे आ गिरी. गिरते वक्त भी महिला का फोन उसके हाथ में था. 

(फोटो- Getty Images)  

Influencer woman dies
  • 7/9

परिवार ने क्यूमेई की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक दुर्घटना थी, न कि कोई इंटरनेट स्टंट करते हुए हादसा हुआ. मृतका का अंतिम संस्कार हो चुका है.

(फोटो- Getty Images)  

 

Influencer woman dies
  • 8/9

गौरतलब है कि इससे पहले एक अन्य सोशल मीडिया Influencer, हांगकांग की 32 वर्षीय सोफिया चेउंग भी 10 जुलाई को एक झरने के बगल में इंस्टाग्राम के लिए सेल्फी लेते समय गिर गई थी. 

(फोटो- Getty Images)  

Influencer woman dies
  • 9/9

फिलहाल क्यूमेई के मामले में लोगों का कहना है  कि इस सोशल मीडिया की सनक के चलते महिला की मौत हुई है. महिला 160 फीट ऊंची क्रेन पर चढ़ी और अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गई. 

(फोटो- Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement