इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेटी, मॉडल्स और मशहूर इन्फ्लुएंसर्स ने See-through ड्रेस ट्रेंड शुरू कर दिया है. See-through ड्रेस पहनकर इन्फ्लुएंसर्स अपनी हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. तस्वीरों में इन्फ्लुएंसर्स अपनी बॉडी Curves फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
डेमी रोज़ (Demi Rose) के इंस्टाग्राम पर 17.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ फ़ोटोज़ अपलोड की, जिन्हें लाखों लोगों ने लाइक किया. उन्होंने प्रिटी लिटिल थिंग बॉडी सूट पहने हुए एक सिज़लिंग स्नैप भी पोस्ट किया. डेमी रोज़ के एक फ़ोटो में बॉडीस्टॉकिंग्स पहने हुए नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में वो अपना हॉट लुक दिखा रही हैं.
(फ़ोटो- Demirose/Instagram)
एक और इंस्टाग्राम स्टार (Instagram Star) मैग्डेलेना रामोस (Magdalena Ramos) जिनके 235,000 फॉलोअर्स हैं, ने हाल ही में Fashion Nova की स्पार्कल ब्राइटर मल्टी वे स्विम कवर अप ड्रेस में यूजर्स का ध्यान खींचा.
(Image: instagram.com/fashionnova)
वहीं मेगन बार्टन हैनसन (Megan Barton Hanson) ने एक ब्लैक ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहने हुए तस्वीर पोस्ट की. इस ड्रेस में उनकी तस्वीरें पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. इस फ़ोटो को 57 हजार से अधिक लाइक कर चुके हैं.
(फ़ोटो- meganbartonhanson_/ Instagram)
वहीं फिटनेस इन्फ्लुएंसर एबी डॉवसे (Abby Dowse) जिनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ने बॉडीसूट फ़ोटोज में यूजर्स को चौंका दिया.
(फ़ोटो- Image: instagram.com/fashionnova)
स्टेफ़नी एस्कोबार (Stephanie Escobar) के इंस्टाग्राम पर 139,000 फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपनी आकर्षक ड्रेस से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. पूल में बैठी एस्कोबार अपनी बिकनी (Bikini Girls) दिखा रही थी.
(Image: instagram.com/fashionnova)