scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

16 साल की देसी Instagram गर्ल, जिसके प्रियंका चोपड़ा से लेकर अरबाज तक हैं 'फैन'

Meethika Dwivedi Instagram
  • 1/8

लखनऊ की 16 वर्षीय मिथिका द्विवेदी (Meethika Dwivedi) इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी पॉपुलर हैं. उनके फनी इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) को देखने वालों की संख्या लाखों में है. अपने लखनवी अंदाज से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली मिथिका द्विवेदी ने 'आजतक' से खास बातचीत में पर्सनल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) बनने तक की कहानी के बारे में विस्तार से बात की. 

(सभी फोटो- Meethika Dwivedi/Instagram) 

Meethika Dwivedi Instagram
  • 2/8

आपको बता दें कि मिथिका द्विवेदी (Meethika Dwivedi) बड़े ही मजाकिया अंदाज में अपने वीडियोज (Meethika Instagram Video) बनाती हैं. वो आसपास की छोटी-छोटी चीजों और आम बोलचाल (ठेठ यूपी वाली) की भाषा को उसमें शामिल करती हैं. उनके वीडियोज को पसंद करने वालों में हर उम्र के लोग शामिल हैं. 

Meethika Dwivedi Instagram
  • 3/8

इंस्टाग्राम पर मिथिका को 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. बॉलीवुड सेलिब्रेटी प्रियंका चोपड़ा, अरबाज खान, अपारशक्ति खुराना, अनुराग कश्यप जैसे दिग्ग्ज भी मिथिका की कॉमेडी के कायल हैं. मिथिका ने हाल ही में अरबाज खान के साथ एक फनी वीडियो शूट किया था, जिसे लाखों व्यू मिल चुके हैं.  

Advertisement
Meethika Dwivedi Instagram
  • 4/8

'आजतक' से बात करते हुए मिथिका द्विवेदी कहती हैं कि मैंने जब पहली रील बनाई थी, तब नहीं पता था कि इतना फेमस हो जाऊंगी. मुझे स्टैंड-अप कॉमेडी में जाना है. मैंने प्रेमी जोड़ों, सहित लड़कियों पर जमकर रील बनाई है. 

Meethika Dwivedi Instagram
  • 5/8

मिथिका ने बताया कि उसकी पहली रील पर महज 100 व्यूज मिले थे. वो रील एक रिश्तेदार पर थी. रील बनाने के अलावा क्लासिकल सिंगिंग और डांस करती हूं. पढ़ाई भी साथ चल रही है.  

Meethika Dwivedi Instagram
  • 6/8

बॉलीवुड का जिक्र करते हुए मिथिका कहती हैं कि कई स्टार्स कहते हैं कि मैं बहुत नेचुरल हूं. अनुष्का शर्मा, अनुराग कश्यप, अरबाज खान ने भी यही कहा. गोलगप्पे वाली रील्स काफी हिट हुई थी. 

Meethika Dwivedi Instagram
  • 7/8

मिथिका यह भी कहती हैं कि बहकावे में आकर पॉलिटिकल रील्स नही करेंगे. चुनाव में भी मना कर देंगे कि नेताजी माफ करिए, ये सब नही हो पाएगा. वहीं शादी की बात पर मिथिका ने कहा कि 'हमको कोई झेल नही पाएगा.' आगे भी ऐसे मजेदार रील्स बनाते रहेंगे और लोगों को हंसाते रहेंगे. 
 

Meethika Dwivedi Instagram
  • 8/8

मिथिका के वीडियोज (Meethika Dwivedi) सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. लोग मिथिका के कंटेट से काफी जुडाव महसूस करते हैं. उनके गाने, रील्स खूब लाइक किये जा रहे हैं. उनके फैंस की लिस्ट में लगातार इजाफा हो रहा है. मिथिका ने the_sound_blaze नाम से Instagram पर अकाउंट बनाया हुआ है. 

Advertisement
Advertisement