कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोग एक बार फिर परेशानियां झेलने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख से भी अधिक मामले सामने आए हैं और देश में फिलहाल 1 करोड़ से भी अधिक लोग संक्रमित हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी #lockdown2021 ट्रेंड कर रहा है और लोग कई फनी मीम्स भी बना रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों की सोशल लाइफ काफी ज्यादा खराब हुई है और एक बार फिर लॉकडाउन लगने के बाद कुछ लोग काफी असहाय महसूस कर रहे हैं.
इस ट्रेंड में खासतौर पर काफी स्टूडेंट्स आगे आए और स्कूल एक्जाम और टॉपर्स को लेकर कई फनी ट्वीट किए गए. गौरतलब है कि मार्च अप्रैल के महीने में हर साल स्कूल के फाइनल एक्जाम भी कराए जाते रहे हैं लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिर से एक्जाम कैंसिल की संभावना बढ़ी है.
जहां कई स्टूडेंट्स खासकर टॉपर्स कोरोना के चलते एक्जाम के कैंसिल होने की संभावना को लेकर चिंतित हैं, वही बैक बेंचर्स इस मामले में ट्विटर पर कुछ यूं मजे ले रहे हैं.
बॉबी देओल का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उनकी फिल्मों के अलग-अलग सीन्स के सहारे फनी अंदाज में ये बताने की कोशिश की गई थी कि बॉबी को पहले ही कोरोना का अंदाजा हो गया था. लॉकडाउन 2021 ट्रेंड में भी बॉबी ऐश्वर्या राय को कुछ यूं वैक्सीन देते दिखे.