scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच ट्रेंड हो रहा लॉकडाउन 2021, लोगों ने यूं लिए मजे

lockdown 2021
  • 1/8

कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोग एक बार फिर परेशानियां झेलने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख से भी अधिक मामले सामने आए हैं और देश में फिलहाल 1 करोड़ से भी अधिक लोग संक्रमित हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी  #lockdown2021 ट्रेंड कर रहा है और लोग कई फनी मीम्स भी बना रहे हैं. 

lockdown 2021 trend
  • 2/8

कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों की सोशल लाइफ काफी ज्यादा खराब हुई है और एक बार फिर लॉकडाउन लगने के बाद कुछ लोग काफी असहाय महसूस कर रहे हैं.

lockdown 2021 trend
  • 3/8

इस ट्रेंड में खासतौर पर काफी स्टूडेंट्स आगे आए और स्कूल एक्जाम और टॉपर्स को लेकर कई फनी ट्वीट किए गए. गौरतलब है कि मार्च अप्रैल के महीने में हर साल स्कूल के फाइनल एक्जाम भी कराए जाते रहे हैं लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिर से एक्जाम कैंसिल की संभावना बढ़ी है.  

Advertisement
lockdown 2021 trend
  • 4/8

आईपीएल फैंस की बेबसी और चिंताएं भी कोरोना की दूसरी लहर के चलते बढ़ी है. 

lockdown 2021 trend
  • 5/8

जहां कई स्टूडेंट्स खासकर टॉपर्स कोरोना के चलते एक्जाम के कैंसिल होने की संभावना को लेकर चिंतित हैं, वही बैक बेंचर्स इस मामले में ट्विटर पर कुछ यूं मजे ले रहे हैं. 

lockdown 2021 trend
  • 6/8

बॉबी देओल का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उनकी फिल्मों के अलग-अलग सीन्स के सहारे फनी अंदाज में ये बताने की कोशिश की गई थी कि बॉबी को पहले ही कोरोना का अंदाजा हो गया था. लॉकडाउन 2021 ट्रेंड में भी बॉबी ऐश्वर्या राय को कुछ यूं वैक्सीन देते दिखे.

lockdown 2021 trend
  • 7/8

लॉकडाउन भी कोरोना वायरस की तरह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है. 

lockdown 2021 trend
  • 8/8

साल भर ना पढ़ने वाले स्टूडेंट्स कोरोना वायरस के चलते राहत की सांस ले रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement