scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्राइवेट पार्ट पर पुरुष विनेगर क्यों डाल रहे हैं? डॉक्टरों ने दी है चेतावनी

Man putting vinegar on private part
  • 1/9

भारत में पॉर्न वेबसाइट्स पर प्रतिबंध होने के बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो जुगाड़ के सहारे पॉर्न देखने में कामयाब रहते हैं. पिछले कुछ समय से एक लोकप्रिय पॉर्न वेबसाइट पर एक विज्ञापन इतना मशहूर हुआ है कि कई लोग इस विज्ञापन में बताई गई बातों को फॉलो करने लगे हैं.  हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसा करना लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Man putting vinegar on private part
  • 2/9

वाइस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मशहूर पॉर्न वेबसाइट पर दिखाए गए विज्ञापन में ये दावा किया गया है कि एप्पल साइडर विनेगर (Apple cider vinegar) को प्राइवेट पार्ट पर इस्तेमाल करने से इसकी लंबाई को 65 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. इस विज्ञापन के तीन वर्जन को इस वेबसाइट पर दिखाया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Man putting vinegar on private part
  • 3/9

हेल्थ स्पैन की मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सारा ब्रूवर ने द सन वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि ऑनलाइन कई ऐसे प्रॉडक्ट्स दावा करते हैं कि वे पुरुषों के प्राइवेट पार्ट की लंबाई बढ़ा सकते हैं लेकिन सच बात तो ये है कि इन प्रॉडक्ट्स को बनाने वाली कंपनियां पुरुषों की असुरक्षा का फायदा उठाती हैं. ये कंपनियां अपनी मार्केटिंग के सहारे लोगों की भावनाओं के साथ खेलती हैं और इन प्रॉडक्ट्स का कोई फायदा नहीं होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Man putting vinegar on private part
  • 4/9

डॉक्टर सारा ने आगे कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि कोई क्रीम लगाने से या किसी हर्बल सप्लीमेंट लेने से प्राइवेट पार्ट की लंबाई को बढ़ाया जा सकता है. एप्पल साइडर विनेगर तो अम्लीय(acidic) होता है. इसके इस्तेमाल से तो जलन और सूजन पैदा हो सकती है और इसे संवेदनशील जगह पर नहीं लगाना चाहिए. इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images) 

Man putting ACV on private part
  • 5/9

डॉक्टर सारा ने आगे कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि कोई क्रीम लगाने से या किसी हर्बल सप्लीमेंट लेने से प्राइवेट पार्ट की लंबाई को बढ़ाया जा सकता है. एप्पल साइडर विनेगर तो अम्लीय (acidic) होता है. इसके इस्तेमाल से तो जलन और सूजन पैदा हो सकती है और इसे संवेदनशील जगह पर नहीं लगाना चाहिए. इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Man putting ACV on private part
  • 6/9


गौरतलब है कि इससे पहले भी एप्पल साइडर विनेगर को लेकर अफवाहें उड़ती रही हैं. इससे पहले इरेक्टाइल डिस्फंक्शन(Erectile Dysfunction) के कारगर उपाय को लेकर भी एप्पल साइडर विनेगर को प्रमोट किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके इस्तेमाल से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Man putting ACV on private part
  • 7/9

हालांकि मेडिकल न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिसर्च बेहद कम सैंपल के साथ की गई थी और ज्यादातर मामलों में नतीजे गलत आए थे क्योंकि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जटिल कारणों से होता है जिसमें बैचेनी और तनाव जैसी परेशानियां भी शामिल हैं और एप्पल साइडर विनेगर इन समस्याओं को दूर करने में प्रभावी नहीं है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Man putting ACV on private part
  • 8/9

डॉक्टर सारा ने कहा कि अगर कोई शख्स अपने प्राइवेट पार्ट के साइज को लेकर बेहद चिंतित हैं तो उन्हें किसी स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए. चूंकि सेक्स से जुड़ी समस्याओं को लेकर बात करना टैबू समझा जाता है, इसी वजह से कई कंपनियां इसका फायदा उठाती हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इस तरह के मुद्दों को लेकर बहुत ज्यादा फेक न्यूज भी फैलाई जाती है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Man putting ACV on private part
  • 9/9

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को इससे बचना चाहिए और हेल्दी लाइफस्टायल अपनाने पर ध्यान देना चाहिए. लोगों को एक्सरसाइज करनी चाहिए और हेल्दी डाइट लेनी चाहिए. इसके बाद भी अगर किसी शख्स को समस्या है तो वे किसी स्पेशलिस्ट से अपनी परेशानियां साझा कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement