रूस में कुछ महिलाओं के एक धार्मिक स्थल के बाहर एक्सरसाइज करने के साथ ही बवाल हो गया है. ये सभी फीमेल एथलीट्स रूस के शहर कजान में होने वाली मैराथन के लिए तैयारियां कर रही थीं और उन्होंने अपने एक्सरसाइज आउटफिट में एक मस्जिद के सामने वॉर्म अप किया जिससे ये महिलाएं विवादों में आ गईं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इन महिलाओं ने लाइट स्ट्रेच किए और इसके अलावा अपना पारंपरिक डांस रूटीन भी फॉलो किया. इन महिलाओं के डांस रूटीन का वीडियो बनाया गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इन महिला एथलीट्स ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र ततारस्तान की कुल शरीफ मस्जिद के सामने एक्सरसाइज की थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
रूस की स्थानीय न्यूज वेबसाइट पीडीएम न्यूज के मुताबिक, इस क्षेत्र के डिप्टी मुफ्ती ने कहा कि महिलाओं द्वारा किया गया ये आचरण अशोभनीय है और इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक्सरसाइज और डांस रूटीन के लिए बेहतर बैकग्राउंड की तलाश भी की जा सकती थी. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
वही इन एथलीट्स की वीडियो बनाने वाली महिला ने लाइफ वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि इस वीडियो में कजान मैराथन में हिस्सा लेने वाली कुछ फीमेल एथलीट्स को दिखाया गया है और वे रनिंग से पहले वॉर्म अप करती हुई देखी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि ये बैकग्राउंड जानबूझकर नहीं चुना गया था. (फोटो क्रेडिट: एएफपी)
एकातरीना नाम की इस महिला ने कहा कि उनका किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और उन्होंने बैकग्राउंड को लेकर कोई सोच-विचार नहीं किया था. पीडीएम न्यूज के अनुसार, इस क्षेत्र में लोग इसलिए भी नाराज है क्योंकि ये वीडियो रामादान के महीने में जारी किया गया है जो मुस्लिमों के लिए पवित्र महीना माना जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)