scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस देश में आसमान से हो रही है 'चूहों की बारिश', वीडियो से दहशत में लोग

rodents flying from sky
  • 1/5


ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें चूहों की बारिश होते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक खेत में अनाज रखने का गोदाम साफ किया जा रहा है और इस गोदाम के पंप से मरे हुए और जिंदा चूहों को निकाला जा रहा है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले इजरायल में भी प्लेग के कई मामले सामने आए थे. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

rodents flying from sky
  • 2/5

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन जर्नलिस्ट लूसी ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में मरे हुए और जिंदा चूहे आसमान से जमीन पर गिरते हुए देखे जा सकते हैं. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो पर अब तक बड़ी तादाद में कॉमेंट आ चुके हैं. लूसी ने लिखा कि गोदाम के अंदर अनाज भरे होने के बाद भी चूहे इसके अंदर घुस गए. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

rodents flying from sky
  • 3/5

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, मैंने पूरे साल ज‍िन चीजों का देखा है, उनमें ये सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है. इसके अलावा एक सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सुना था कि चूहों की भी बारिश होती है लेकिन आज मैंने ऐसा देख लिया. निश्चित ही हम एक बेहद अजीबोगरीब दौर में जी रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Advertisement
rodents flying from sky
  • 4/5

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में किसान सूखे की मार झेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद जगी थी कि अच्छी बारिश के बाद उनके हालातों में सुधार आएगा लेकिन चूहों की इस मार को देखने के बाद इन किसानों के हालात खराब हो चले हैं और कई किसान अब ऑस्ट्रेलियन सरकार से वित्तीय पैकेज की मांग कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

rodents flying from sky
  • 5/5

लूसी ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि एनएसडबल्यू सरकार ने 50 मिलियन डॉलर्स का माउस प्लेग पैकेज की घोषणा की है. सरकार ने ये भी कहा कि चूहों का प्लेग अब सिर्फ एक छोटी समस्या नहीं रह गया है बल्कि अब ये इकोनॉमिक और पब्लिक हेल्थ क्राइसिस की श्रेणी में आता है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
 

Advertisement
Advertisement