scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जन्म से पहले ही कम्पटीशन, सफल होने के लिए स्पर्म भी देते हैं अपने प्रतियोगी को जहर

Some Sperms Poison their competitors
  • 1/12

किसी भी जीव के पैदा होने से पहले ही प्रतियोगिता शुरू हो जाती है. वो एक स्पर्म यानी शुक्राणु जिसकी बदौलत आपका शरीर बना है, हो सकता है उसने एग सेल यानी अंडा कोशिका से मिलने के लिए कई प्रतियोगियों को जहर देकर खत्म कर दिया हो. चौंक गए न. यानी किसी भी जन्म की शुरूआत ही एक भयानक प्रतियोगिता से हो रही है. आइए जानते हैं इन शुक्राणुओं के बारे में जो अपने प्रतियोगियों को जहर देकर खत्म कर देते हैं. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 2/12

बर्लिन के शोधकर्ताओं ने बताया है कि जब प्रजनन प्रक्रिया के समय किसी नर से वीर्य (Semen) छूटते हैं, तब लाखों की संख्या में शुक्राणु (Sperm) अंडा कोशिका (Egg Cell) की ओर बढ़ते हैं. सब बेहद तेजी में. सब चाहते हैं कि वो अंडा कोशिका से मिलकर एक नए जीव की उतपत्ति करें. लेकिन सफलता किसी एक को ही मिलती है. शुक्राणुओं के अंडा कोशिका तक पहुंचने की काबिलियत उनके पास मौजूद प्रोटीन RAC1 की मात्रा पर निर्भर करती है. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 3/12

अगर RAC1 प्रोटीन की मात्रा उपयुक्त है तो हर एक शुक्राणु की ताकत और गति अच्छी होगी. अगर यह प्रोटीन नहीं है तो इसकी वजह से नपुंसकता पैदा होती है. जब शुक्राणु एग सेल यानी  अंडा कोशिका की ओर तैरना शुरु करते हैं तो सिर्फ किस्मत ही साथ नहीं देती. उस समय हर शुक्राणु की प्रतियोगी क्षमता भी मायने रखती है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Some Sperms Poison their competitors
  • 4/12

चूहों पर किए गए इस अध्ययन के मुताबिक कुछ शुक्राणु बेहद स्वार्थी या सेल्फिश होते हैं. इसमें उनकी मदद करता है एक खास तरह का DNA सेगमेंट. यह सेगमेंट जेनेटिक इनहेरीटेंस यानी अनुवांशिक उत्तराधिकार के नियमों को तोड़ता है. इसी से शुक्राणुओं की सफलता का दर तय होता है. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 5/12

बर्लिन स्थित मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स में हुए इस अध्ययन में बताया गया है कि कैसे जेनेटिक फैक्टर जिसे 'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) कहते हैं वह फर्टिलाइजेशन की सफलता को तय करता है. पहली बार रिसर्चर्स ने ये बात पता कि है कि जिस स्पर्म के पास  'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) जेनेटिक फैक्टर होता है, वह ज्यादा ताकतवर होता है. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 6/12

'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) जेनेटिक फैक्टर वाले शुक्राणु अपने प्रतियोगियों से ज्यादा तेज और फर्टिलाइजेशन में ज्यादा आक्रामक होते हैं. ये अपने लक्ष्य तक एकदम सीधे जाते हैं. इन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता. 'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) जेनेटिक फैक्टर और RAC1 प्रोटीन वाले स्पर्म के अंदर से केमिकल सिग्नल निकलते हैं जो अंडा कोशिका तक जाने का उन्हें सीधा और सुरक्षित रास्ता बताते हैं. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 7/12

मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स के निदेशक बर्नहार्ड हर्मेन बताते हैं कि  'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) जेनेटिक फैक्टर वाले शुक्राणु उन प्रतियोगियों को निष्क्रिय कर देते हैं जिनके पास ये जेनेटिक फैक्टर नहीं होता. यानी उन्हें जहर देकर मार देते हैं. (फोटोःगेटी)

 

Some Sperms Poison their competitors
  • 8/12

बर्नहार्ड ने बताया कि 'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) स्पर्म अन्य शुक्राणुओं को जहर देकर मार देते हैं. साथ ही उसी समय एक ऐसा एंटीडो़ट निकालते हैं जिससे वह खुद सुरक्षित रह सकें. यानी कोई शुक्राणु उनको रास्ते ने भटका न सके और उन्हें खत्म करने की कोशिश न कर सके. इसे ऐसे समझ लीजिए जैसे मैराथन रेस में दौड़ने वालों को जहर मिला पानी पीने के लिए दे दिया जाए, लेकिन कुछ एथलीट के पास इसका एंटीडोट हो. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 9/12

'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) स्पर्म ऐसे जीन वैरिएंट रखते हैं जो रेगुलेटरी सिग्नल्स को बाधित करते हैं. इसी बाधा की वजह से अन्य शुक्राणु अपना रास्ता भटकते हैं. मारे जाते हैं.  'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) जेनेटिक फैक्टर वाले कुछ स्पर्म में क्रोमोसोम्स की संख्या आधी होती है. लेकिन उनके अंदर नाकारात्मक प्रक्रिया को पलटने की ताकत होती है. इस वजह से वह प्रतियोगिता में अंत तक जीवित रहते हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Some Sperms Poison their competitors
  • 10/12

RAC1 से समृद्ध स्पर्म ही तेजी से अंडा कोशिका की ओर भागता है. 'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) जेनेटिक फैक्टर है तो वह ज्यादा भयानक और आक्रामक प्रतियोगी बनता है. अगर ये फैक्टर नहीं है तो वह सामान्य तरीके से प्रतियोगिता में रेस लगाता है. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 11/12

स्टडी का नतीजा यह निकला कि जिस स्पर्म के पास 'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) फैक्टर और मजबूत RAC1 होता है वह ज्यादा तेजी से प्रतियोगिता जीतते हैं. जबकि, सामान्य शुक्राणु ऐसा नहीं कर पाते. ये तेजी से जा रहे स्पर्म की ओर से छोड़े गए जहर की वजह से रास्ते में ही मारे जाते हैं. (फोटोःगेटी)

Some Sperms Poison their competitors
  • 12/12

बर्नहार्ड ने कहा कि हमारी स्टडी बताती है कि जब गर्भाधान का समय आता है तो ये शुक्राणु बेहद क्रूर हो जाते हैं. 'टी-हैप्लोटाइप' (t-haplotype) जेनेटिक फैक्टर वाले शुक्राणु तो विजेता बनने के लिए मारकाट मचा देते हैं. ये स्पर्म प्रतियोगियों को जहर देकर मारते चले जाते हैं. ये नए जन्म की शुरूआत ही गंदे तरीके से करते हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement