जुड़वानी गांव के राजबली गोंड कहते हैं कि हमें उतनी चिंता अपने परिवारों के उजड़ने की नहीं है, जितनी पहाड़ी के खनन से कुलदेवता का मंदिर नष्ट होने की है. इस मंदिर में हजारों साल से आदिवासियों की आस्था जुड़ी है.
राजबली तो यहां तक कहते हैं कि सरकार अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाने जा रही है. कम से कम यहां हमारे कुलदेवता का मंदिर बनवाए, अगर नहीं बनवाना हो तो कम से कम जो बना है उसे किसी को गिराने न दे.