scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच

सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 1/8
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने के बाद देश ही नहीं पूरी दुनिया की नजरें भारत के इस जिले पर अटकी हुई है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि आखिर सोनभद्र में सोने की खान का जो पता मिला है, वहां खुदाई कब शुरू होगी और उससे कितना सोना बाहर निकलेगा.
सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 2/8
जानकारों के मुताबिक राज्य सरकार ने खजाने का पता चलने के बाद इस पर काम तो शुरू कर दिया है लेकिन खजाने के लिए शुरू होने वाली खुदाई को लेकर पेच फंसा हुआ है, जिसकी वजह से अभी यहां खुदाई में वक्त लग सकता है.

सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 3/8
दरअसल सोने का भंडार सोनभद्र के जिस इलाके में है वहां जमीन चिन्हित कर सरकार और जीएसआई खनन की तैयारियां कर रही और इसके लिए एक सात सदस्ययी टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है. पेच इस बात को लेकर फंसता हुआ नजर आ रहा है कि टीम ने जमीन का जो सर्वेक्षण किया है उसमें 95 फीसदी जमीन वन विभाग की है जबकि 5 फीसदी पर अन्य लोगों का कब्जा है.
Advertisement
सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 4/8
सोनभद्र के जिस सोन पहाड़ी पर सोना होने की जानकारी मिली है और जहां खनन होना है वो जमीन फॉरेस्ट रिजर्व के तहत हैं. अब इस संबंध में अंतिम फैसला स्थानीय प्रशासन को नहीं बल्कि राज्य सरकार को मुख्यालय स्तर पर लेना होगा.
सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 5/8
दिलचस्प है कि सोन पहाड़ी पर सोने की खान के लिए जो जमीन चिन्हित की गई है वो एक किलोमीटर लंबी और चार किलोमीटर चौड़ी है. वरिष्ठ खनन अधिकारी केके राय के मुताबिक चिन्हित जमीन का 95 फीसदी हिस्सा वन विभाग के स्वामित्व में है.
सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 6/8
बता दें कि सोनभद्र में करीब 3 हजार टन सोना मिलने का अनुमान है. जिस पहाड़ी में सोना मिला है, उसका रकबा 108 हेक्टेयर बताया जा रहा है. ई-टेंडरिंग से इसकी नीलामी का आदेश भी जारी कर दिया गया है. भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.
सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 7/8
सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी केके राय ने कहा कि भूतत्व और खनिकर्म विभाग और जियोलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की टीम इस कार्य में लगी हुई है.
सोनभद्र में सोने के खदान से अभी नहीं निकल पाएगा सोना, फंसा ये पेच
  • 8/8
जिले के कई भू-भागों में हेलीकॉप्टर से भू-भौतिकीय सर्वे जारी है. इस सर्वेक्षण में विद्युती चुम्बकीय और स्पेक्ट्रोमीटर उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. इन उपकरणों का कुछ भाग हेलीकॉप्टर के नीचे लटका रहता है जो कि जमीन की सतह से 60-80 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए सर्वेक्षण करता है.
Advertisement
Advertisement