scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साेनू सूद ने कराया ऑपरेशन तो बहन बोली- चिराग से जिन्न निकलते सुना था, आज देखा

एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 1/8

कोरोना संक्रमण काल के बीच लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर सुर्खियों में आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मदद का दायरा अब धीरे-धीरे काफी बढ़ता जा रहा है. सोनू सूद से मदद की गुहार लगाने वाले लोग लागातार ट्वीट कर अपनी परेशानी बता रहे हैं और कुछ हद तक सोनू सूद और उनकी टीम से जुड़े लोगों द्वारा उन जरूरतमंद लोगों की समस्या का समाधान भी किया जा रहा है.

एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 2/8

ऐसा ही एक मामला बिहार के भोजपुर में भी सामने आया है जहां एक बीमार छात्रा की इलाज के लिए उसकी बड़ी बहन ने सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई.

एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 3/8

ट्वीट को पढ़ते ही सोनू सूद ने तुरंत एक्शन लिया और ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में बीमार छात्रा का सफल ऑपरेशन कराया जिसके बाद से अब छात्रा बिल्कुल ठीक और स्वस्थ है. 

Advertisement
एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 4/8

आरा की बीमार छात्रा दिव्या सहाय की बड़ी बहन नेहा सहाय ने अपने ट्वीट में लिखा, "सोनू सूद सर आपकी मदद चाहिए, हमारी बहन के पेट में दर्द होने के कारण सर्जरी करानी है. उसके ऑपरेशन के लिए कोरोना काल में दिल्ली एम्स में समय मिला था लेकिन लॉकडाउन की वजह से हम लोग दिल्ली नहीं जा पाए, इसलिए सर आप हमारी मदद कीजिए और किसी तरह एम्स में दिखाने को लेकर प्रबंध कर दीजिए." 

एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 5/8

ट्वीट के कुछ ही घंटे बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की ओर से बीमार छात्रा की बड़ी बहन नेहा सहाय के ट्विटर अकाउंट पर रिप्लाई आया कि आप चिंता ना करें, आपकी बहन हमारी बहन है, उसका हॉस्पिटल में इंतजाम करा दिया गया है. उनको ठीक करवाने का जिम्मा मेरा है जिसके बाद उनकी बीमार बच्ची की ऋषिकेश स्थित एम्स में सफल सर्जरी हुई और वह फिलहाल ठीक बताई जा रही है.

एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 6/8

दरअसल यह पूरा वाकया आरा के नवादा थाना क्षेत्र के में उमा शंकर सहाय की 25 साल की बेटी दिव्या सहाय से जुड़ी हुआ है. दिव्या एमकॉम की छात्रा है. दिव्या सहाय कई दिनों से पेट दर्द ( hypoechoic mass in pancreas) के कारण बीमार चल रही थी जिसको लेकर परिजन काफी परेशान थे.

एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 7/8

परिजनों के द्वारा एम्स में दिखाने का प्रयास किया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो दिव्या को इलाज कराने के लिए दिल्ली नहीं ले जा पाए. इधर उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. बहन की तबीयत खराब देख नेहा मदद की उम्मीद लगाये बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया. ट्वीट के बाद सोनू सूद और उनकी टीम ने तुरंत किसी तरह ऋषिकेश एम्स अस्पताल में बीमार छात्रा का इलाज करवाया और वह ठीक हो गई. इसके बाद बीमार लड़की की बहन ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए लिखा कि अभी तक चिराग से जिन्न निकलते सुना था, अब देख भी लिया.

एक्टर सोनू सूद ने कराया बीमार लड़की का ऑपरेशन.
  • 8/8

नेहा ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें उसने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से एवं एम्स का चक्कर लगाते लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था. ऐसी स्थिति में हमें आप से मदद मांगी और आपने हमारी पूरी मदद की जिससे हमारी बहन की सफल सर्जरी हो सकी.

Advertisement
Advertisement