scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साउथ कोरिया ने की गलत टेस्टिंग, ठीक हुए 292 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव

साउथ कोरिया ने की गलत टेस्टिंग, ठीक हुए 292 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव
  • 1/5
अप्रैल में साउथ कोरिया में कोरोना से ठीक हो चुके 292 मरीजों के दोबारा संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद मेडिकल एक्सपर्ट भी हैरान रह गए थे. इसके बाद ये चर्चा होने लगी थी कि क्या ठीक हो चुके मरीजों को फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा है? लेकिन अब साउथ कोरिया के अधिकारियों ने पूरे मामले का सच उजागर किया है.
साउथ कोरिया ने की गलत टेस्टिंग, ठीक हुए 292 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव
  • 2/5
साउथ कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि ठीक हो चुके मरीज दोबारा संक्रमित नहीं हुए थे. बल्कि उनकी जांच रिपोर्ट ही सही नहीं थी. वे गलती से टेस्ट के दौरान पॉजिटिव घोषित कर दिए गए थे.
साउथ कोरिया ने की गलत टेस्टिंग, ठीक हुए 292 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव
  • 3/5
साउथ कोरिया की सेंट्रल क्लिनिकल कमेटी फॉर इमरजिंग डिजीज कंट्रोल के प्रमुख म्यौंग डॉन ने कहा कि पीसीआर टेस्टिंग में खराबी की वजह से इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि, ज्यादातर मामले में सही परिणाम देने की वजह से पीसीआर टेस्ट को गोल्ड स्डैंडर्ड का माना जाता है.
Advertisement
साउथ कोरिया ने की गलत टेस्टिंग, ठीक हुए 292 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव
  • 4/5
बीते महीने बड़ी संख्या में ठीक हो चुके मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थीं. कुछ एक्सपर्ट ने तब कहा था कि हो सकता है कि पहले इन मरीजों को गलती से निगेटिव घोषित कर दिया गया हो.
साउथ कोरिया ने की गलत टेस्टिंग, ठीक हुए 292 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव
  • 5/5
मेडिकल एक्सपर्ट ने यह भी कहा था कि हो सकता है कि मरीज के शरीर में वायरस छुपे रह गए हों. इसके अलावा कोरोना मरीजों की इम्यूनिटी को लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे. साउथ कोरिया के अधिकारियों ने अब साफ कर दिया है कि ये लोग न तो दोबारा संक्रमित हुए और ना ही इनके शरीर में वायरस दोबारा एक्टिव हुआ.
Advertisement
Advertisement