scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

12 साल के बच्चे ने शेयर बाजार में लगाया पैसा, सालभर में ही कमाया 43 फीसदी मुनाफा

kwon joon
  • 1/5

एक 12 साल के बच्चे ने पिछले साल अपनी मां से जिद्द करके रिटेल ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया. इतना ही नहीं, उसने पैरेंट्स को 16 लाख रुपये शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने के लिए भी राजी कर लिया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़के ने एक साल में ही करीब 43 फीसदी मुनाफा हासिल कर लिया है. (फोटोज- Reuters)

kwon joon
  • 2/5

टीनेजर लड़के के सालभर में ही 43 फीसदी मुनाफा हासिल करने की ये कहानी साउथ कोरिया की है. लड़के का नाम है- क्वन जून. जून की ख्वाहिश अगले वॉरेन बफे बनने की है. बता दें कि अमेरिका के वॉरेन बफे इस वक्त दुनिया के आठवें सबसे अमीर शख्स हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए विख्यात हैं. 

kwon joon
  • 3/5

टीनेजर लड़के के सालभर में ही 43 फीसदी मुनाफा हासिल करने की ये कहानी साउथ कोरिया की है. लड़के का नाम है- क्वन जून. जून की ख्वाहिश अगले वॉरेन बफे बनने की है. बता दें कि अमेरिका के वॉरेन बफे इस वक्त दुनिया के आठवें सबसे अमीर शख्स हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए विख्यात हैं. 

Advertisement
Seoul share market
  • 4/5

क्वन जून ने मेमोरी चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ककाओ कॉर्प, सैमसंग और ह्यूंडई मोटर सहित अन्य कंपनियों में पैसे लगाए. क्वन जून ने बताया कि वे लंबे वक्त के इंवेस्टमेंट पर फोकस कर रहे हैं. वे 10 से 20 साल के लिए पैसे लगा रहे हैं ताकि अधिकतम आमदनी हो सके. हालांकि, क्वन जून कम उम्र में ट्रेडिंग करने वाला अकेला बच्चा नहीं है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान क्वन जून की तरह काफी अधिक संख्या में कम उम्र के लोगों ने शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू किया था. 

Seoul market
  • 5/5

क्वन जून की मां ली ऊन जू कहती हैं कि सोचती हूं कि क्या आज के वक्त में कॉलेज की डिग्री ज्यादा महत्वपूर्ण रह गई है? बता दें कि क्वन जून की सफलता में उनकी मां का भी काफी योगदान है क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को ट्यूशन भेजने की जगह अपने पैशन पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया था.

Advertisement
Advertisement