scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वो फाइटर जो लड़कियों के साथ फोटो क्लिक कराने से डरता है, वीडियो वायरल

MMA fighter avoid clicking with ring girl
  • 1/8

दक्षिण कोरिया (South Korea) के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स (एमएमए) फाइटर पार्क डे संग (Park Dae Sung) अपने शानदार रिकॉर्ड के चलते फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि उनकी एक और पॉलिसी है जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. दरअसल पार्क रिंग गर्ल्स के साथ तस्वीरें खिंचवाने से कतराते हैं और इसकी वजह भी चौंकाने वाली है.  (फोटो क्रेडिट: Getty images)

MMA fighter avoid clicking with ring girl
  • 2/8

पार्क का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रोड एफसी रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे साल 2013 से 2017 के बीच साउथ कोरिया के लिए कई इवेंट्स में जीत दर्ज कर चुके हैं. हालांकि एक फाइट जीतने के बाद उनके साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ था जिससे वे काफी आहत हो गए थे और इसके बाद ही उन्होंने रिंग गर्ल्स के साथ तस्वीरें क्लिक कराने से मना कर दिया था. (फोटो क्रेडिट: Dae Sung park) 
 

MMA fighter avoid clicking with ring girl
  • 3/8

दरअसल पार्क ने रोड एफसी यंग गन्स 31 में हिस्सा लिया था और उन्होंने इस मैच में क्युंग प्यो किम को हरा दिया था. इस मैच को जीतने के बाद पार्क काफी ज्यादा उत्साहित थे क्योंकि वे बेहद संघर्ष और कड़ी टक्कर के बाद इस मैच को जीतने में कामयाब रहे थे. वे मैच जीतने के बाद काफी जोश में दिख रहे थे और उनके चेहरे पर जीत की खुशी को साफ देखा जा सकता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)

Advertisement
MMA fighter avoid clicking with ring girl
  • 4/8

इसके बाद पार्क ने मीडिया के लिए पोज भी दिया और एक रिंग गर्ल उनके साथ तस्वीर क्लिक कराने के लिए आ गई थीं. पार्क ने अपनी जीत के उत्साह में इस रिंग गर्ल को काफी जोर से पकड़ा था और इस महिला के चेहरे पर असहजता को साफ देखा जा सकता था. इसके बाद दूसरे पोज के दौरान भी पार्क ने कुछ इसी अंदाज में रिंग गर्ल को पकड़ा था.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)

MMA fighter avoid clicking with ring girl
  • 5/8

पार्क भले ही खुश थे लेकिन उनका ये उत्साह रिंग गर्ल के लिए बहुत अकंफर्टेबल साबित हो रहा था.  हालांकि फोटो क्लिक कराने के बाद पार्क ने इस रिंग गर्ल को झुककर अभिवादन भी किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर पार्क की जमकर आलोचना हुई थी. कई लोगों ने तो ये भी कहा था कि पार्क ने इस महिला को हैरेस करने की कोशिश की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

MMA fighter avoid clicking with ring girls
  • 6/8

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद पार्क अपने ऊपर लगे आरोपों से बेहद आहत हुए थे. उन्होंने इसके बाद अगले साल सियोल में हुए रोड एफसी 36 में भी जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस मैच में रोड्रिगो केपोरेल को हरा दिया था. हालांकि इस बार जब उनके सामने रिंग गर्ल तस्वीर क्लिक कराने आईं तो पार्क का रिएक्शन वहां मौजूद दर्शकों के लिए भी काफी चौंकाने वाला था. (फोटो क्रेडिट: यूट्यूब)

MMA fighter avoid clicking with ring girls
  • 7/8

इस बार पार्क जीत के बाद रिंग गर्ल के पास खड़े होने को भी तैयार नहीं थे. जब मीडिया को पोज के लिए उनकी तस्वीर क्लिक कराई गई तो वे रिंग गर्ल से दूर भागने लगे. इसके बाद आयोजनकर्ताओं ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. वहां मौजूद रिंग गर्ल ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की हालांकि पार्क अपने ऊपर लगे आरोपों से इतने ज्यादा नाराज थे कि उन्होंने ठीक से पोज नहीं दिया. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

MMA fighter avoid click
  • 8/8

वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क इस रिंग गर्ल के साथ अपने हाथों को बांधे हुए नजर आए थे और उन्होंने अपने सिर को नीचे झुकाया हुआ था. उनका रिंग गर्ल के साथ तस्वीर क्लिक कराने का कोई इरादा नहीं था. सोशल मीडिया पर पार्क के इस रिएक्शन को लेकर उनके फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था और मैच के दौरान भी दर्शकों ने उनके लिए तालियां बजाई थीं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement