अमेरिका ने अपनी धरती से 9 साल बाद दो एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है. 30 मई 2020 को उड़ान भरने के बाद अमेरिका के एस्ट्रोनॉट बॉब बेनकेन और डग हर्ली 19 घंटे की यात्रा करके इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे. ISS धरती से करीब 402 किलोमीटर ऊपर चक्कर लगाता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें-
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन 28163 km/h की रफ्तार से धरती का चक्कर लगाता है. अब तक करीब 240 अंतरिक्ष यात्री ISS पहुंच चुके हैं. इनमें 19 देशों के लोग शामिल हैं.
नवंबर 2000 से ही ISS में एस्ट्रोनॉट्स रहते हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बेहद तेज रफ्तार में ट्रैवल करने की वजह से एस्ट्रोनॉट्स हर 90 मिनट में धरती का एक चक्कर पूरा कर लेते हैं. यानी 24 घंटे में 16 बार.
नासा के मुताबिक, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अधिकतम 6 लोग काम कर सकते हैं और रह सकते हैं. 2017 में अमेरिकी एस्ट्रोनॉट पेग्गी व्हिटसन ने 665 दिन ISS में रहकर सबसे लंबा वक्त बिताने का रिकॉर्ड बनाया था.