scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेहद खास है ये मंदिर, हर साल लोग एक बंदर के लिए क्यों करते हैं यहां प्रार्थना

बंदर के लिए क्यों करते हैं यहां प्रार्थना
  • 1/5

मंदिरों में आमतौर पर भगवान की पूजा होती है लेकिन क्या आपने सुना है एक मंदिर ऐसा भी है जहां बंदर की पूजा होती है और उसकी शांति के लिए प्रार्थना की जाती है. जी हां ये बिल्कुल सच है और ये विशेष मंदिर राजस्थान के जोधपुर में है. 

बंदर के लिए क्यों करते हैं यहां प्रार्थना
  • 2/5

इस मंदिर का नाम करंट बालाजी है जो जोधपुर के भोपालगढ़ में स्थित हैं. दरअसल, 23 साल पहले यहां के बिजलीघर में करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी. बंदर की मौत से वहां काम करने वाली कर्मचारी इतने दुखी हुए कि उन्होंने वहीं उसकी समाधि बनाने का फैसला किया. 
 

बंदर के लिए क्यों करते हैं यहां प्रार्थना
  • 3/5

बंदर को वहीं दफनाया गया और फिर वहां चंदा इकट्ठा कर एक मंदिर का निर्माण कराया गया. इस मंदिर में बालाजी की मूर्ति स्थापित की गई और नाम रखा गया करंट बालाजी. 

Advertisement
बंदर के लिए क्यों करते हैं यहां प्रार्थना
  • 4/5

हर साल मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है जिसमें बालाजी के साथ ही बंदर की भी पूजा होती है. इस मंदिर में बंदर की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को भजन कीर्तन और राम नाम का जप भी किया गया.
 

बंदर के लिए क्यों करते हैं यहां प्रार्थना
  • 5/5

इस मंदिर को लेकर एक स्थानीय कर्मचारी ने बताया कि साल 1998 में बिजली के स्टाफ 132 जीएसएस पर काम कर रहे थे. उसी दौरान वहां अक्सर उछलकूद करने वाला बंदर तारों में उलझ गया और करंट लगने से उसकी वहीं मौत हो गई. इससे सभी स्टाफ बहुत उदास हो गए क्योंकि उन्हें उस बंदर से बेहद प्यार था.
 

Advertisement
Advertisement