श्रीलंका में वहां की नौसेना और कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर समुद्र तट में फंसी करीब 120 व्हेल मछलियों को बचाया है. इस दौरान दो व्हेल मृत भी पाई गई हैं. ये सभी इस खतरनाक तट के गहरे पानी में फंसी हुईं थीं.
'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका की नौसेना के प्रवक्ता इंडिका डी सिल्वा ने बताया कि नौसेना ने तटीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर करीब 18 घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद मंगलवार को कम से कम 120 व्हेल को तट के पास वापस खींच लिया है.
छोटे पंखों वाली ये पायलट व्हेल कोलंबो के दक्षिण में 15 मील (25 किमी) की दूरी पर स्थित पनादुरा में फंसी हुईं थीं.
डीएफ सिल्वा ने बताया कि हमने व्हेल को एक-एक करके गहरे पानी में वापस खींचने के लिए अपने छोटे से इनशोर गश्ती शिल्प का इस्तेमाल किया. दुख की बात है कि दो व्हेल की मौत तब हुई जब वे बीच में चली गईं.