चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत नौसेना को स्टील्थ सबरमीन की बेहद अवश्यकता है. क्योंकि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि न्यूक्लियर रिएक्टर के कारण इन पनडुब्बियों को पानी के अंदर तेज तरफ्तार से लंबी दूरी तक अभियानों के अंजाम देने में मदद मिलती है. न्यूक्लियर रिएक्टर पनडुब्बी को ईंधन मुहैया कराते रहते हैं, इसलिए अभियान की दूरी या समयसीमा की चिंता नहीं रहती है. स्टील्थ सबमरीन असीमित समय और दूरी तक जाकर युद्धक अभियानों को अंजाम दे सकती हैं.
(File Getty Images)