चाय वाले का कहना है कि वह 15 साल से कलेक्ट्रेट में चाय बेच रहा है. उसने सोमवार से कोरोना के नाम पर चाय बेचनी शुरू कर दी. अपनी बिक्री कराने के लिए उसने कोरोना का नाम इस्तेमाल किया है. वहीं, इस चाय को पीने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने कोरोना से बचाव का सुना तो उन्होंने चाय पी. हालांकि, लोगों का यह भी मानना है कि लोग अब कोरोना से मार्केटिंग करने में लगे हैं और उसके नाम से पैसा भी कमा रहे हैं.