इनके बैंक अकाउंट तक नहीं खुल पाते हैं. भारत सरकार का नियम है कि नागरिकता के लिए 11 साल भारत में रहना अनिवार्य था मगर जो लोग अभी आए हैं, उनके पास किसी भी तरह का न तो कोई रोजगार है, न घर है, न यह भारत के नागरिक हैं न पाकिस्तान के नागरिक हैं, लिहाजा इनकी जिंदगी बदहाल है.