ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है. telegraph.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी हफ्ते जजों को महिला का इंटरव्यू दिखाया गया जिसमें उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र निआल मैकपॉल पर रेप के आरोप लगाए. हालांकि, मैकपॉल ने रेप के आरोप से इनकार किया है.