scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये लड़की 18 साल तक रही अनजान कि शरीर में हैं 2 यूट्रस और 2 वजाइना

uteruses
  • 1/8

मेडिकल साइंस के क्षेत्र में ये शायद पहला मामला होगा जब एक युवती दो गर्भाशय और दो जननांग के साथ पैदा हुई है. यही वजह है कि उसे पीरियड और प्रेग्नेंसी साथ-साथ हो सकती है जोकि दुनिया में बेहद दुर्लभ है.

uteruses
  • 2/8

दरअसल पेनसिल्वेनिया की रहने वाली 20 वर्षीय पैगी डीएंजेलो को गर्भाशय की एक विशेष समस्या है. वो दो पूरी तरह से काम करने वाली प्रजनन प्रणालियों के साथ पैदा हुई थी और इसलिए उसके दो गर्भाशय, दो गर्भाशय ग्रीवा और दो जननांग हैं.

uteruses
  • 3/8

पैगी को इसी वजह से महीने में दो बार पीरियड भी होता है, जिसका अर्थ है कि वह अपने एक गर्भाशय से गर्भवती हो सकती है और जब तक उसके अन्य लक्षण नहीं होंगे तब तक उसे इसके बारे में पता नहीं चलेगा, इतना ही नहीं वह एक ही समय में दोनों गर्भों में गर्भवती भी हो सकती है.

Advertisement
uteruses
  • 4/8

चूंकि पैगी की दोनों प्रजनन प्रणालियां काम कर रही हैं, इसलिए पैगी का दोनों गर्भ पारंपरिक तरीके से मासिक धर्म ( पीरियड) चक्र से गुजरता है, जिसमें गर्भाशय के अंदर एक निषेचित अंडे की तैयारी में टूटने से पहले बनता है और रक्तस्राव (ब्लीडिंग) का कारण बनता है.

uteruses
  • 5/8

कई महिलाओं के विपरीत, पैगी का शरीर दो मासिक धर्म चक्र को पूरा करता है जो दोनों गर्भाशय की वजह से अलग-अलग समय पर होता है. इसका अर्थ ये है कि वह एक गर्भ के जरिए गर्भ धारण कर सकती है, जबकि दूसरे गर्भ की वजह से पीरियड (मासिक धर्म) से गुजरना भी जारी रह सकता है.

uteruses
  • 6/8

पैगी को इस अजीबोगरीब शारीरिक समस्या की जानकारी तब हुई जब 18 साल की उम्र में अनियमित और दो बार होने वाले पीरियड की समस्या की वजह से वो पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गई थी. पैगी को कभी-कभी हर दो सप्ताह में एक बार पीरियड से गुजरना पड़ता है.

uteruses
  • 7/8

इसी समस्या को लेकर जांच के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गई, हालांकि पैगी की जांच करते हुए, डॉक्टरों ने उसे अपनी मां कैरल एन को बुलाने के लिए कहा ताकि उसकी मां को डॉक्टर बेटी को होने वाली समस्या की जानकारी दे सके.

uteruses
  • 8/8

पैगी ने इस समस्या को लेकर कहा, "मैं हमेशा से पीरियड में अनियमितता को लेकर परेशान रहती थी लेकिन यह वास्तव में दो अलग-अलग गर्भाशय की वजह से होता है. दो गर्भाशय की वजह से अलग-अलग समय में किसी एक गर्भाशय का पीरियड खत्म होता है तो दूसरे का शुरू हो जाता है.

Advertisement
Advertisement