scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वाराणसी: गांव के बच्‍चों को कुश्‍ती सिखाने को गिरवी रखा खेत, बना दिया अखाड़ा

वाराणसी के एक शख्स ने गांव के बच्चोंं को कुश्ती के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया.
  • 1/7

वाराणसी में कुश्ती के खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुए एक शख्‍स सूबेदार यादव ने अपना खेत गिरवी रखकर अखाड़े का निर्माण कराया है ताकि गांव के बच्चे इस अखाड़े में रियाज करके गांव सहित देश का नाम रोशन कर सकें. (वाराणसी से बृजेश यादव की र‍िपोर्ट)

वाराणसी के एक शख्स ने गांव के बच्चोंं को कुश्ती के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया.
  • 2/7

वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के अदमापुर के महनाग निवासी सूबेदार यादव ने गांव में कुश्ती के खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुए अपने 2 बीघे खेत को गिरवी रख कर अखाड़े का निर्माण कराया है. इस अखाड़े में प्रतिदिन तीस से ज्यादा खिलाड़ी कुश्ती के दांव-पेच सीखते हैं साथ ही आसपास के लोग व्यायाम करने आते हैं.

वाराणसी के एक शख्स ने गांव के बच्चोंं को कुश्ती के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया.
  • 3/7

गौरतलब है कि सूबेदार यादव को ये प्रेरणा शक्तेषगढ़ में स्वामी अड़गड़ानंद का अखाड़ा देखकर मिली जिसके बाद उन्होंने अपने गांव में अखाड़ा बनवाने की ठानी. 

Advertisement
वाराणसी के एक शख्स ने गांव के बच्चोंं को कुश्ती के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया.
  • 4/7

पैसा नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने खेत को गिरवी रखा और कुछ पैसे अपने रिश्‍तेदारों से जमा करके गांव में अखाड़े का निर्माण कराया. 

वाराणसी के एक शख्स ने गांव के बच्चोंं को कुश्ती के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया.
  • 5/7

अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर अखाड़े की चहारदीवारी और सुंदरीकरण की मांग की है.

वाराणसी के एक शख्स ने गांव के बच्चोंं को कुश्ती के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया.
  • 6/7

कुश्‍ती के स्‍टेट लेवल खिलाड़ी अभय राय ने बताया कि गांव में अखाड़े की कमी होने की वजह से गांव के युवा कुश्ती से वंचित रह जाते थे पर जब से इस गांव में सूबेदार यादव ने गांव में अखाड़े के निर्माण कराया है, यहां कुश्ती करने वाले खिलाड़ी स्टेट तक खेल रहे हैं और आगे इंटरनेशनल खेलने की प्रैक्‍टिस कर रहे हैं.

वाराणसी के एक शख्स ने गांव के बच्चोंं को कुश्ती के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया.
  • 7/7

हौसले बुलंद हों तो हर राह आसान हो जाती है इस कहावत को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक शख्स सच करते नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपने गांव के बच्चों को कुश्ती में आगे बढ़ाने के लिए अपने खेत को गिरवी रख दिया.

Advertisement
Advertisement