scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑटिज्म से पीड़ित इस लड़की का हौसला देखकर चौंक जाएंगे, बनाया ये रिकॉर्ड

Jiya Rai Autism Patient Swims 36 KM
  • 1/6

दुख या बीमारी का समुद्र कितना भी बड़ा क्यों न हो, हौसले से तैरने वाला इसे पार कर ही लेता है. ऐसी ही कहानी है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की 12 वर्षीय लड़की जिया राय की. जिया को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर (ASD) यानी ऑटिज्म नाम की दिमागी बीमारी है. लेकिन इस बीमारी ने उसके हौसले को कमजोर नहीं किया है. जिया ने वर्ली सी-लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर की दूरी 8.36 घंटे में पूरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. (फोटोः PRO Defence Mumbai)

Jiya Rai Autism Patient Swims 36 KM
  • 2/6

दो दिन पहले यानी बुधवार को जिया ने अलसुबह 3.50 बजे वर्ली सी-लिंक से तैरना शुरू किया. उसकी तैराकी दोपहर 12.30 बजे गेटवे ऑफ इंडिया पर खत्म हुई. जिया के इस बहादुरी भरे काम के लिए ग्रेटर मुंबई एमेच्योर एक्वेटिक एसोसिएशन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया. (फोटोः PRO Defence Mumbai)

Jiya Rai Autism Patient Swims 36 KM
  • 3/6

आपको बता दें कि जिया को तैरने में मजा आता है. इसलिए वो ऐसे कठिन कार्य करने से हिचकती नहीं है. इससे पहले उसने पिछले साल लॉकडाउन से पहले 15 फरवरी को एलिफैंटा द्वीप से गेटवे ऑफ इंडिया की दूरी तय की थी. 14 किलोमीटर की ये समुद्री यात्रा उसने 3.27 घंटे में पूरी की थी. सबसे कम उम्र ये दूरी तय करने के लिए जिया का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. (फोटोः भारतीय नौसेना)

Advertisement
Jiya Rai Autism Patient Swims 36 KM
  • 4/6

जिया के पिता मदन राय भारतीय नौसेना में अधिकारी है. मां केंद्रीय विद्यालय में टीचर हैं. ये लोग साउथ मुबंई के कोलबा में रहते हैं. जिया की इस उपलब्धि के लिए डिफेंस मुंबई के पीआरओ ने ट्वीट करके जिया को बधाई दी. (फोटोः PRO Defence Mumbai)

Jiya Rai Autism Patient Swims 36 KM
  • 5/6

ट्वीट में कहा गया है कि जिया राय ने ऑटिज्म जैसी बीमारी के बावजूद खुले समुद्र में 36 किलोमीटर की तैराकी की. जिया का संदेश एकदम स्पष्ट है कि आपको अपनी असली ताकत पहचानने और उसे दिखाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. (फोटोः PRO Defence Mumbai)

Jiya Rai Autism Patient Swims 36 KM
  • 6/6

ऑटिज्म एक न्यूरोलॉजिकल और विकास संबंधी बीमारी है. अगर ये युवावस्था में हो जाए तो ताउम्र रहती है. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर हो तो इससे बीमार इंसान को बातचीत करने और कोई भी समझने में खासी दिक्कत होती है. (फोटोः भारतीय नौसेना)

Advertisement
Advertisement