फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की हकीकत क्या है, यह अभी तक सामने नहीं आया है और इसकी जांच अब सीबीआई के पास चली गई है. अब राजस्थान में भी एक दिल दहला देने वाले केस को सीबीआई के हाथ में देने की मांग हो रही है, जहां 11 लोगों की जहर के इंजेक्शन से मौत हो गई. इस मामले में कभी इसी परिवार के इकलौते बचे सदस्य को हत्यारा बताया जाता है, कभी इसी परिवार की मर चुकी बेटी के कातिल होने की आशंका पुलिस जता रही है.