scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमेरिकी फौज की वापसी से ठीक पहले अफगानिस्तान में बड़ा धमाका, 21 लोगों की मौत

blast
  • 1/5

अफगानिस्तान के एक गेस्ट हाउस में हुए दिल दहला देने वाले बम धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 लोग बुरी तरह घायल हैं. अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को गेस्ट हाउस में आत्मघाती हमलावर ने धमाके को अंजाम दिया जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.

blast
  • 2/5

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक अफगानिस्तान के लोगर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में शुक्रवार देर रात धमाका हुआ था. अभी तक किसी भी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली और ना ही ये साफ हुआ है कि गेस्ट हाउस को क्यों निशाना बनाया गया. (तस्वीर - AP)

blast
  • 3/5

अफगानिस्तान में, गेस्ट हाउस में अक्सर सरकार द्वारा गरीबों, यात्रियों और छात्रों को मुफ्त में आवास उपलब्ध कराए जाते हैं. अफगानिस्तान के आंतरिक कार्य मंत्रालय ने इस हमले के लिए तालिबान को दोषी ठहराया है. इस पर तालिबान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. (तस्वीर - AP)
 

Advertisement
blast
  • 4/5

यह हमला अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की अंतिम वापसी की शुरुआत के लिए निर्धारित आधिकारिक तारीख की पूर्व संध्या पर हुआ. बता दें कि तालिबान ने मांग की थी कि 1 मई तक सभी अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकाल दे और इसके बाद उनके सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होगी. (तस्वीर - AP)

blast
  • 5/5

लोगर प्रांतीय परिषद के प्रमुख हसीब स्टानिकजई ने कहा कि हमले के समय, स्थानीय पुलिस का एक समूह गेस्ट हाउस में रह रहा था और अपने बस के इंतजार में थे. अन्य कमरों में उन दूरदराज के जिलों के छात्र रह रहे थे जो विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रांतीय राजधानी में आए थे. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि हमले की जांच चल रही है और बमबारी के बाद गेस्टहाउस की छत ढह गई थी. उन्होंने कहा कि डर है कि मलबे के नीचे शव फंस हो सकते हैं. (तस्वीर - AP)

Advertisement
Advertisement