scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादीशुदा महिला से प्यार करने की पंचायत ने दी सजा, विधवा भाभी से करवा दी शादी और फिर...

पंचायत के तुगलकी फरमान से गई जान, प्रेमिका की जगह विधवा भाभी से करा दी थी शादी.
  • 1/6

25 साल के युवक ने घर में फांसी लगाकर सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया कि गांव की पंचायत ने युवक की शादी प्रेमिका से न करके मृतक की विधवा भाभी से करा दी. नतीजन युवक ने पंचायत के दबाव में आकर अपनी भाभी से खुद को बचाने की गुहार लगाते हुए सिंदूर दान के साथ ही मौत को गले लगा लिया. (रामगढ़ से झूलन अग्रवाल और रांची सेे सत्‍यजीत कुमार की र‍िपोर्ट) 

पंचायत के तुगलकी फरमान से गई जान, प्रेमिका की जगह विधवा भाभी से करा दी थी शादी.
  • 2/6

झारखंड के रामगढ़ ज‍िले में गोला थाना क्षेत्र के रोला बगीचा में रहने वाले लव कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पिता सुखलाल महतो ने बताया कि लवकुमार का गांव के एक व्यक्ति की विवाहित बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी शादी रामगढ़ में हुई है. उसके दो बच्चे भी हैं. 17 अक्टूबर की रात में मेरे बेटे लव कुमार को उसने ससुराल में बुलाया. वहां पर उसके ससुराल वालों ने बेबी मिश्रा के साथ रेप का आरोप लगाकर कर खूब मारपीट की. मेरा बेटा वहां से किसी प्रकार से जान बचाकर भाग निकला और अपने मामा के घर गांव निम्मी, भुरकुंडा चल गया. 

पंचायत के तुगलकी फरमान से गई जान, प्रेमिका की जगह विधवा भाभी से करा दी थी शादी.
  • 3/6

पिता ने आगे  बताया कि एक सप्ताह तक वहीं रहा. इस बीच रामगढ़ में बेबी मिश्रा के पति ने मेरे बेटे पर अपनी पत्नी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाना में शिकायत की थी जबकि बेबी मिश्रा पूरबडीह में अपने पिता के घर में थी. उसे रामगढ़ थाना बुलाया भी गया था लेकिन इस बीच 31 अक्टूबर को रामगढ़ से उस विवाहित महिला के पति व उसके परिजनों ने पूरबडीह गांव में आकर पंचायत मेंं कुछ फैसला किया था. पंचायत में एक लाख 25 हजार रुपये जुर्माना लिया गया. 

Advertisement
पंचायत के तुगलकी फरमान से गई जान, प्रेमिका की जगह विधवा भाभी से करा दी थी शादी.
  • 4/6

इसके बाद विधवा बहू रीना देवी के साथ में पंचायत ने मेरे बेटे लव कुमार की जबरन शादी करवा दी. मंगलवार को हम लोग सभी खेत में काम करने के लिए गए थे. वह घर में अकेला था. कुछ देर बाद हम लोग घर पहुंचे तो उसका शव घर में फांसी पर लटकता हुआ मिला. इसके बाद हम लोगों से उसे नीचे उतार कर इसकी सूचना पुलिस को दी.

मृतक के परिवार के लोगों के आंसू थम नहीं रहे हैं. मृतक की मां का कहना है कि कुछ लोग आकर धमकी दे कर गए है. वहां के मुखिया सरपंच भी धमकी दे रहे है. हम लोग डर गए थे कि बेटा कैसे बचेगा? 

पंचायत के तुगलकी फरमान से गई जान, प्रेमिका की जगह विधवा भाभी से करा दी थी शादी.
  • 5/6

मृतक की भाभी रीना ने बताया कि मैं विधवा हूं और मेरे देवर को लेकर पंचायत में क्या हुआ, मुझे नहीं पता पर मेरे देवर पर बहुत दबाव बनाया गया है. मेरे देवर बोल रहे थे कि भाभी बचा लीजिए. पंचायत के दबाव में मेरे देवर ने सिंदूर से मेरी मांग भर दी. 

पंचायत के इस तुगलकी फरमान से पूरा परिवार भयभीत और डरा हुआ है. गांव की पंचायत में शामिल गांव के उप मुखिया इस आरोप को नकारते हुए बताते हैं कि यह आरोप बिलकुल झूठा है. हम लोगों ने नहीं किया है. मामला तो कुछ नहीं है लेकिन गांव के नाते हम जानते है कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

पंचायत के तुगलकी फरमान से गई जान, प्रेमिका की जगह विधवा भाभी से करा दी थी शादी.
  • 6/6

इस मामले में मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि थाना में आवेदन के द्वारा सूचना मिली है कि पंचायत के दबाव के कारण आवेदक के बेटे की मौत हुई है. इस मामले को पूरी तरह जांच के लिए गोला इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी लगे हुए हैं. इसमें जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement