scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुजफ्फरपुर में पढ़ रहा इमरान हाशमी और सनी लियोनी का 'बेटा'? ये है सच्चाई

इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी (फाइल फोटो)
  • 1/5

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई चौंक रहा है. आखिर कैसे बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी का बेटा मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज में पढ़ रहा है और लोग यह भी सोच रहे हैं कि दोनों की शादी कब हुई.?
(इनपुट- मणिभूषण शर्मा) 

(File- Photo)

परीक्षा फॉर्म में पिता का नाम इमरान हाशमी और माता का सनी ल‍ियोनी ल‍िखा (फोटो आजतक)
  • 2/5

दरअसल, मुजफ्फरपुर के बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्‍नातक पार्ट-2 के एक छात्र ने ऐसी शरारत की है. पार्ट-टू की परीक्षा के ल‍िए भरे जा रहे फॉर्म में उसने अपने प‍िता के नाम वाले कॉलम में एक्‍टर इमरान हाशमी का नाम ल‍िखा और माता के नाम वाले कॉलम में सनी ल‍ियोनी ल‍िखा दिया. साथ हीं छात्र ने अपने पता के जगह पर चतुर्भुज ल‍िख द‍िया. जो शहर का रेडलाइट एरिया है. 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार (फोटो आजतक)
  • 3/5

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि छात्र की इस करतूत का सत्यापन किया जाएगा. जांच के बाद सही साबित होने पर फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा. ऑनलाइन फॉर्म भरे भरते समय छात्रों की तरफ से कई बार ऐसा किया गया है.

Advertisement
बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय (फोटो आजतक)
  • 4/5

यह परीक्षा फार्म सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को हुई. प्रशासन द्वारा की गई जांच में पता चला क‍ि मीनापुर के धनराज भगत डिग्री कॉलेज के नाम से भरे गए स्नातक पार्ट टू के सेशन 2017-20 के इस परीक्षा फॉर्म में छात्र ने अपने पिता का नाम इमरान हाशमी और माता का नाम सनी लियोनी बताया है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 5/5

बता दें कि स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए भरे गए फॉर्म में भी कई छात्रों ने दुकान के बिल और लाइसेंस की कॉपियां अपलोड कर दी थीं. इस प्रकार की गलती करने वाले छात्रों के फॉर्म कैंसिल कर दिए गए थे. लेक‍िन इस बार इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी के बेटे का मामला चर्चा का व‍िषय बना हुआ है. 

Advertisement
Advertisement