इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले कुछ दिनों से हिंसक तनाव देखने को मिला है. इसके बाद से ही कई सेलेब्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. कुछ समय पहले ही एक्स पॉर्न स्टार मिया खलीफा फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के बाद सुर्खियों में थीं. अब एक सुपरमॉडल का बयान इजरायल को नागवार गुजरा है.
इजरायल और फिलिस्तीन में जब से तनाव बढ़ा है, बेला हदीद और उनकी बहन गिगी भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई हैं और उन्होंने इस मामले से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि मैं इस मुद्दे पर काफी कुछ कहना चाहती हूं लेकिन फिलहाल आपको इस मुद्दे पर राय बनाने से पहले अपने आपको एजुकेट करने की जरूरत है.
उन्होंने आगे लिखा कि ये किसी धर्म की बात नहीं है. ये एक दूसरे पर नफरत फैलाने को लेकर नहीं है बल्कि ये मुद्दा इजरायल के उपनिवेशवाद, सैन्य कब्जे और फिलिस्तीनियों के जातीय नरसंहार और रंगभेद से जुड़ा हुआ है और ये आज से नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है. इसलिए हम फिलिस्तीन की आजादी की मांग रख रहे हैं.
बेला के लगातार ऑनलाइन समर्थन का इजरायल ने भी संज्ञान लिया है और इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई है. इजरायल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि जब बेला हदीद जैसे सुपरमॉडल्स यहूदियों को समंदर में फेंकने की बात करते हैं तो वे साफ तौर पर एक इजरायल के खात्मे का समर्थन दे रही हैं.
इस ट्वीट में ये भी कहा गया था कि ये सिर्फ इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा नहीं बल्कि मानवता का मुद्दा होना चाहिए. बेला हदीद को अपने विचारों के लिए शर्म आनी चाहिए. इस ट्वीट के साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया था जिसमें बेला हदीद को लाइव इंस्टाग्राम स्ट्रीम करते हुए देखा जा सकता है.
When celebrities like @BellaHadid advocate for throwing Jews into the sea, they are advocating for the elimination of the Jewish State.
— Israel ישראל (@Israel) May 16, 2021
This shouldn't be an Israeli-Palestinian issue. This should be a human issue.
Shame on you.#IsraelUnderAttack pic.twitter.com/PJQHT90cNy
इजरायल ने इसके बाद एक और ट्वीट में लिखा कि जिन लोगों को पुराना ट्वीट समझ नहीं आया ये उनके लिए है. 'नदियों से समंदर तक, फिलिस्तीन आजाद होगा'. ये वो नारा है जिसे वो लोग इस्तेमाल करते आए हैं जो इजरायल का खात्मा चाहते हैं. इस ट्वीट के सहारे इजरायल ने इशारा किया कि फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियां कर रही बेला हदीद इजरायल का विनाश चाहती हैं.
गौरतलब है कि बेला और उनकी बहन गिगी हाफ डच और हाफ फिलिस्तीनी हैं. दोनों का जन्म अमेरिका में हुआ था. इजरायल-फिलिस्तीन के संघर्ष में वे लंबे समय से फिलिस्तीन को सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने एक पोस्ट में ये भी कहा था कि अमेरिका इजरायल को आर्थिक मदद पहुंचा रहा है जिसके चलते इजरायल फिलिस्तीन पर लगातार हमला कर रहा है.