सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #JusticeForSupriya टॉप ट्रेंड बना हुआ है. सुप्रिया को न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख चुकी हैं. इसके अलावा भी कई लोग सुप्रिया को लेकर लगातार ट्वीट कर न्याय की मांग कर रहे हैं. जानते हैं सुप्रिया तिवारी के बारे में
सुप्रिया तिवारी मध्य प्रदेश के अनूपपुर की रहने वाली थीं. वे 2 मार्च 2021 को अहमदाबाद से भोपाल आ रही थीं. वे अपनी बहन के घर से वापस अपने घर आ रही थी और सोमनाथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी के सेकेंड एसी में यात्रा कर रही थीं. हालांकि रात 10 बजे के बाद से ही वे लापता हो गईं.
सुप्रिया ने रात 9.30 बजे के दौरान अपने रिश्तेदार को फोन लगाया था. पांच-सात मिनट बात करने के बाद उसने लगभग 10 बजे तक अपने कॉलेज दोस्त से बात की थी. इसके बाद सुप्रिया को वॉशरुम जाते हुए देखा गया था. वे अपने बर्थ पर पर्स और मोबाइल छोड़कर बाथरुम गई थीं. जब वे काफी देर तक नहीं लौटी तो वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी टीसी को दी थी.
इसके बाद अगले दिन तीन मार्च 2021 को सुप्रिया का शव गुजरात के लिमखेड़ा तहसील के गोरिया गांव में रेलवे ओवरब्रिज के पास मिला था. इस मामले में ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी थी. 23 साल की सुप्रिया ने भोपाल के कॉलेज से एमएससी की है और वे सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रही थीं. सुप्रिया की रहस्यमय हालातों में मौत होने के बाद कई लोग उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
सुप्रिया हत्याकांड मामले में सांसद हिमाद्री सिंह के द्वारा गृहमंत्री को पत्र लिखते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की गई है. इस मामले की न्यायिक जांच करते हुए दोषियों और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के लिए शहरवासी कैंडल मार्च निकाल चुके हैं और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया है.