राजस्थान के सांचोर शहर में तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार की चीज आसमान से आकर गिरी और जमीन में एक फुट तक धंस गई. इस धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी. इस चीज को कोई उल्का पिंड बता रहा है, कोई मोर्टार, कोई बम तो कोई जहाज का टूटा हुआ हिस्सा. बहरहाल, यह चीज अब पुलिस के कब्जे में है और जांच जारी है.