scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार

कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 1/8
केरल में सोने की तस्करी के मामले में स्वप्ना सुरेश का आने के बाद केरल की सरकार हिल गई है. इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी की पूर्व सलाहकार स्वप्ना सुरेश की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि वह ही किंगपिन है. केरल में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सीधे तौर से मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के कार्यालय के अधीन है, इसलिए सरकार भी इस मामले में हिल गई है.
कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 2/8
इतनी बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पी विजयन ने बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. सूचना प्रौद्योगिकी सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एम शिवशंकर का ट्रांसफर कर दिया गया तो वहीं सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार स्वप्ना सुरेश की सेवाएं समाप्त कर दी गईं थी. माना जा रहा है कि स्वप्ना सुरेश, एम शिवशंकर की करीबी हैं.
कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 3/8
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, स्वप्ना सुरेश अबू धाबी में पैदा हुई थी. साल 2011 में उन्होंने तिरुवनंतपुरम में एक ट्रैवल एजेंसी में नौकरी ज्वॉइन कर ली. करीब 2 साल बाद स्वप्ना एयर इंडिया से जुड़ी लेकिन साल 2016 में वो वापस अबू धाबी चली गई. यह वो साल था जब क्राइम ब्रांच ने स्वप्ना के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले की जांच शुरू की थी.
Advertisement
कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 4/8
धारा प्रवाह अरबी भाषा बोलने वाली स्वप्ना ट्रैवल एजेंसी और बाद में एयर इंडिया में अपने कार्यकाल के दौरान हवाई अड्डों और सीमा शुल्क विभाग के कई अधिकारियों के संपर्क में आ गई थी. उसे राजनयिक खेपों की आपूर्ति और हैंडलिंग की भी जानकारी हो गई थी.
कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 5/8
माना जाता है कि केरल के साथ ही यूएई में अपने संपर्कों के कारण स्वप्ना धीरे-धीरे विभिन्न समूहों से परिचित हो गई थी और कथित रूप से राजनयिक खेपों के जरिए सोने की तस्करी के लिए उसने सिस्टम का इस्तेमाल किया.

कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 6/8
क्या है पूरा मामला

तिरुवनंतपुर में स्थित यूएई के वाणिज्य दूतावास में 30 किलो सोना का पैकेट आया था, जिसे कस्टम विभाग ने सीज किया था. सोने का यह पैकेट यूएई से भेजा गया था. इस पैकेट से दूतावास ने अपना पल्ला झाड़ लिया था. इसके बाद सोने की तस्करी मामले में यूएई के वाणिज्य दूतावास के पूर्व पीआरओ सरित पीआर को गिरफ्तार किया गया.
कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 7/8
पुलिस को शक था कि सोने की तस्करी के इस मामले में यूएई वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश भी शामिल हो सकती है. स्वप्ना सुरेश ने पिछली बार यूएई से आए ऐसे ही पैकेट को अपना बताया था. वाणिज्य दूतावास के बाद स्वप्ना को आईटी विभाग में कांट्रैक्ट जॉब मिली थी.

कौन है स्वप्ना सुरेश, जिसका नाम गोल्ड स्मगलिंग में आने से हिली केरल सरकार
  • 8/8
स्वपना के पड़ोसियों का कहना है कि उसके फ्लैट पर आईटी सचिव शिवशंकर को कई बार आते-जाते देखा गया है. इसके बाद सोने की तस्करी के तार आईएएस अफसर शिवशंकर से जुड़ गए. शिवशंकर, केरल के टॉप आईएएस अफसरों में शुमार हैं और वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव थे.
Advertisement
Advertisement