केरल में सोने की तस्करी के मामले में स्वप्ना सुरेश का आने के बाद केरल की सरकार हिल गई है. इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी की पूर्व सलाहकार स्वप्ना सुरेश की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि वह ही किंगपिन है. केरल में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सीधे तौर से मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के कार्यालय के अधीन है, इसलिए सरकार भी इस मामले में हिल गई है.