कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसी घटना घटी जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कोलकाता एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों के झुंड ने एक प्लेन के विंडो को घेर लिया. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. (फोटोः ट्विटर/@Bitanko_Biswas)
हुआ यूं कि 30 नवंबर को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर विस्तारा का विमान पार्किंग एरिया में खड़ा था. थोड़ी ही देर में न जाने कहां से वहां हजारों मधुमक्खियों का झुंड आ गया. उसने प्लेन के पहले गेट के बाद वाली दो खिड़कियों पर अपना कब्जा जमा लिया. (फोटोः ट्विटर/@Bitanko_Biswas)
इन दोनों पर कब्जा जमाने से पहले मधुमक्खियों ने प्लेन का एक तरफ का हिस्सा घेर रखा था. तत्काल प्लेन से सारे कर्मचारी हटाए गए. साथ ही आसपास के ग्राउंड स्टाफ को दूर भेजा गया. इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद अग्निशमन वाहन बुलाया गया. मकसद था पानी की बौछार मारकर मधुमक्खियों को हटाया जाए. (फोटोः ट्विटर/@Bitanko_Biswas)
फायर फाइटर्स की गाड़ी आने के बाद मधुमक्खियों पर पानी की बौछार मारी गई. इस दौरान भी बहुत से लोग वीडियो बनाते दिखे. पानी की बौछार से मधुमक्खियां प्लेन की खिड़की से नीचे गिर पड़ी लेकिन उनके उड़ने की वजह से कुछ लोग इधर-उधर भागते नजर आए. ताकि उन्हें नाराज मधुमक्खियां डंक न मार दें. ये तस्वीरें कोलकाता एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी बितांको बिस्वास के ट्विटर हैंडल पर डाले गए वीडियो से ली गई हैं. (फोटोः ट्विटर/@Bitanko_Biswas)
आपको बता दें कि ऐसी ही एक घटना कोलकाता एयरपोर्ट पर पिछली साल भी हुई थी. जब कोलकाता से अगरतला जाने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट को मधुमक्खियों के झुंड ने घेर लिया था. तब उन्होंने प्लेन के कॉकपिट के सामने वाले ग्लास को कवर किया था. ये घटना तब हुई थी जब पैसेंजर से भरा प्लेन टैक्सिंग एरिया से रनवे की तरफ जा रहा था. विमान ढाईं घंटे देरी से उड़ा था. (फोटोः ट्विटर/@Bitanko_Biswas)