सीरिया में विद्रोहियों ने तख्ता पलट कर दिया है. इसके बाद से वहां की सड़कों पर हालात बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. हर तरफ लोग तानाशाही से छुटकारा पाने के बाद जश्न मनाते दिख रहे हैं. हालांकि, आगे के हालात क्या होंगे, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. फिर भी लंबी तानाशाही खत्म होने के बाद लोगो जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो रविवार, 8 दिसंबर, 2024 को सीरिया के दमिश्क में एक सैन्य अदालत के बाहर की है. यहां कोर्ट को जलाकर विपक्षी लड़ाके जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. ( फोटो- AP)
विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने 27 नवंबर को असद के खिलाफ जंग छेड़ दी थी. मात्र 11 दिन में ही राष्ट्रपति असद को अपनी सत्ता गंवानी पड़ गई. सीरिया की सत्ता पर 53 साल से असद परिवार का कब्जा था. बशर अल-असद से पहले उनके पिता हाफिज अल-असद ने 29 साल तक यहां राज किया था.
ये तस्वीर सीरियाई लोग सीरिया की सीमा के पास लेबनान के बार एलियास शहर की है. यहां बशर असद की सरकार के पतन का लोग जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. (फोटो - AP)
हर तरफ असद की सरकार से पीड़ित महिला, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सड़कों पर जश्न मनाते दिख रहे हैं. लोग अपने देश का झंडा लहराते खुशियों का इजहार करते दिख रहे हैं. कई सड़के वीरान पड़ी दिख रही हैं, तो वहीं कुछ सड़कों पर वाहनों की भीड़ है. क्योंकि कई लोग फिर से अपने ठिकानों की ओर लौटने लगे हैं. ये तस्वीर सीरिया के दमिश्क में सीरियाई सरकार के पतन का जश्न मनाते हुए लोगों की हवा में गोली चलाते हुए रविवार 8 दिसंबर की है. (फोटो - AP)
सीरिया में विद्रोहियों ने रविवार (8 दिसंबर) को राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से हटने की घोषणा की. इसके बाद, विद्रोही कमांडर अबू मोहम्मद अल-जोलानी का दमिश्क की ऐतिहासिक उमय्यद मस्जिद में उत्साहित भीड़ ने भव्य स्वागत किया. (फोटो - AP)
अबू मोहम्मद अल-जोलानी को अमेरिका ने 2013 में आतंकवादी घोषित किया था. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अल कायदा ने उन्हें असद की सरकार गिराने और सीरिया में शरिया कानून लागू करने का कार्य सौंपा था. नुसरा फ्रंट को आत्मघाती हमलों और हिंसक सांप्रदायिक एजेंडे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. ये तस्वीर सीरिया के क़ामिशली शहर की है. जब 8 दिसंबर, 2024 को में, सीरियाई कुर्द सरकार विरोधी लड़ाकों ने दमिश्क पर कब्जा किया. तब एक हथियारबंद महिला विजय के लिए V का चिन्ह दिखाती हुई दिखाई दे रही हैं.(फोटो - AFP)
जोलानी का यह सफर, एक गुप्त कमांडर से लेकर सीरिया के सबसे प्रभावशाली विद्रोही नेता तक, पूरे क्षेत्र में बदलाव का संकेत देता है. विद्रोहियों की इस जीत ने असद के 13 वर्षों के शासन को समाप्त कर दिया है और सीरिया में एक नया अध्याय शुरू किया है. वहीं सीरिया में बदलाव अभी से दिखने लगा है. यहां हर तरफ जश्न का माहौल है. (फोटो - AP)
देश की राजधानी पर अब हयात अल-शाम का कब्जा है. विद्रोही समूह के लड़ाकों ने महज 10 दिनों में ही दमिश्क पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों ने इसके बाद ऐलान किया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण चाहते हैं, और तब तक प्रधानमंत्री को कुर्सी पर बने रहने के लिए कहा है. अब नए हाथों में सीरिया की बागडोर होगी.
इस तस्वीर में सीरियाई लोग सीरिया की सीमा के पास लेबनान के बार एलियास शहर में सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के पतन का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. (फोटो - AP)
लंदन से आंखों की डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर-अल-असद को लोग डॉक्टर के नाम से भी बुलाते थे. करीब 30 साल तक सीरिया पर हुकुमत करने के बाद साल 2000 में हाफिज अल असद की मौत हो गई. उनके बाद उनके बेटे बशीर अल असद बतौर राष्ट्रपति सीरिया की गद्दी पर बैठ गए. अगले 10 सालों तक पिता की पॉलिसी और हथकंडों के चलते बशर अल असद भी हर विरोध को दबाते रहे. बाप-बेटे ने मिलकर विपक्ष खत्म कर दिया था.
इस तस्वीर में सीरिया के दमिश्क के बाहरी इलाके में सीरियाई सरकार के पतन के बाद वाहन दमिश्क से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. (फोटो- AP)
हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में सशस्त्र सीरियाई विद्रोहियों ने जेलों में बंद निर्वासित राष्ट्रपति बशर अल-असद द्वारा हिरासत में लिए गए सैकड़ों कैदियों को रिहा कर दिया. इन जेलों को 'सीरिया का कसाईखाना' कहा जाता है. एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 और 2016 के बीच 13,000 सीरियाई मारे गए, क्योंकि हर हफ्ते दर्जनों को गुप्त रूप से मार डाला जाता था.
ये तस्वीर सीरिया के दमिश्क में रविवार को ली गई है. जब सीरियाई सरकार के पतन का जश्न मनाने के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. (फोटो - AP)
वहीं सीरिया में असद सरकार के गिरने के बाद अब यहां राजनीतिक समीकरण बदल सकता है. विद्रोहियों के इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों को देखते हुए, पश्चिमी देश सावधान हो गए हैं. इन देशों को डर है कि कहीं सीरियाई हथियारों के विशाल भंडार और सामरिक स्थलों पर दुश्मन का कब्जा ना हो जाए.
ये तस्वीर सीरियाई सरकार के पतन का जश्न मनाने के लिए बच्चों के साथ जा रहे एक शख्स की है और पीछे धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है.(फोटो - AP)