ताइवान और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ताइवान के रक्षा मंत्री ने आसमान में उड़ान भरते फाइटर जेट, युद्धक टैंक, समुद्र में जंगी जहाजों की तैयारी का वीडियो शेयर करते हुए चीन की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. ट्विटर पर रक्षा तैयारियों का वीडियो शेयर करते हुए वहां के रक्षा मंत्री ने लिखा कि राष्ट्र की सुरक्षा की हमारी प्रतिबद्धता को अंडरस्टीमेट न करें, हम पूरी तरह तैयार हैं.