दिवाली के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. यूपी के कई शहरों में हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं आज सुबह से ही कोहरे की चादर ने आगरा को अपने आगोश में ले लिया. मोहब्बत की इमरात कहे जाने वाले ताजमहल को कोहरे की रजाई ने इस कदर ढक लिया, कि पर्यटक निराश हो उठे. सुबह के समय घने कोहरे के चलते पर्यटक ताजमहल का दीदार नहीं कर पाये. (इनपुट-अरविंद शर्मा)
ताजमहल के शहर आगरा में सुबह से ही मौसम के तेवर तल्ख दिखाई दिये. कोहरे और धुंध के कारण दृश्यता शून्य सी रही. वहीं सबसे अधिक परेशानी उन पर्यटकों को हुई, जो ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे थे. लंबी लाइन से गुजरने के बाद पर्यटकों ने ताजमहल परसिर में तो एंट्री कर ली, लेकिन ताजमहल उनकी आंखों के सामने से गायब नजर आया. तस्वीर खींचना तो दूर, पर्यटक ताजमहल को मुख्य गेट से देख भी नहीं पा रहे थे. काफी नजदीक पहुंचने के बाद भी ताजमहल साफ नजर नहीं आया.
ताजमहल का दीदार करने आये पर्यटक काफी निराश दिखाई दिये. ताजमहल परिसर में मौजूद पर्यटक सुधांशु पाठक ने बताया कि कोहरे के कारण ताजमहल नहीं देख पाये. फोटो खींचने का प्रयास किया, लेकिन फोटो भी बेहद धुंधला आया है.
शिव कुमार शर्मा ने बताया कि काफी देर से ताजमहल परिसर में हैं, लेकिन अब निराश होकर घर जाना पड़ेगा. विजय ने बताया कि टिकट पर तीन घंटे का समय है. समय पूरा होने वाला है, लेकिन कोहरे की चादर नहीं हटी, जिसके चलते ताज का दीदार नहीं कर सके.