scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आंधी-बारिश से ताजमहल परिसर में भी नुकसान, रेलिंग टूटी-पेड़ गिरे

आंधी-बारिश से ताजमहल परिसर में भी नुकसान, रेलिंग टूटी-पेड़ गिरे
  • 1/5
शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश की वजह से दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल को भी नुकसान पहुंचा है. ताजमहल परिसर में तेज आंधी-तूफान से रेलिंग टूट गई और बगीचे के कई पेड़ धराशायी हो गए.
आंधी-बारिश से ताजमहल परिसर में भी नुकसान, रेलिंग टूटी-पेड़ गिरे
  • 2/5
जानकारी के मुताबिक जहां से पर्यटक ताजमहल परिसर में प्रवेश करते हैं वहां मड पैक के लिए खड़ी की गई पॉड गिरने से रेलिंग टूट गई. इतना ही नहीं प्रवेश स्थल के बरामदे की सीलिंग को भी आंधी-तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है.
आंधी-बारिश से ताजमहल परिसर में भी नुकसान, रेलिंग टूटी-पेड़ गिरे
  • 3/5
शुक्रवार शाम करीब सात बजे आगरा में तेज आंधी और बारिश की वजह से ताजमहल में यमुना किनारे की तरफ वाले मुख्य मकबरे पर बंधी लोह की लंबी पाइप (स्केफोल्डिंग) गिर पड़ी. स्केफोल्डिंग के गिरने से व्हाइट प्लेटफार्म पर लगी संगमरमर की रेलिंग और उसके ठीक नीचे चमेली फर्श पर लगी रेड सैंड स्टोन की जालीदार रेलिंग दोनों टूट गई.

Advertisement
आंधी-बारिश से ताजमहल परिसर में भी नुकसान, रेलिंग टूटी-पेड़ गिरे
  • 4/5
चमेली फर्श पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा पर्यटकों को यमुना किनारे की तरफ जाने से रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई वुडन रेलिंग भी आंधी-बारिश की वजह से टूट गई.
आंधी-बारिश से ताजमहल परिसर में भी नुकसान, रेलिंग टूटी-पेड़ गिरे
  • 5/5
ताजमहल को पहुंचे नुकसान की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी डॉ बसंत कुमार ने भी पुष्टि की है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से ताजमहल अभी बंद है और आम लोगों के प्रवेश पर रोक है.
Advertisement
Advertisement